logo-image

दक्षिण चीन सागर पर अमेरिका नौसेना के विमान की गश्त शुरू

दक्षिण चीन सागर पर नियत्रंण को लेकर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है।

Updated on: 19 Feb 2017, 09:08 PM

नई दिल्ली:

दक्षिण चीन सागर पर नियत्रंण को लेकर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। चीन के चेतावनी के बावजूद अमेरिकी नौसेना के एक एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ने वहां गश्त शुरू कर दी है।ग्रुप में निमित्ज-श्रेणी का विमान वाहक पोत यूएसएस कार्ल विंसन (सीवीएन 70), विध्वंसक स्क्वाड्रन (डेसरॉन)1 का आरले बुरके श्रेणी का निर्देशित मिसाइल विध्वसंक यूएसएस वायने ई.मेयर (डीडीजी 108) तथा कैरियर एयर विंग (सीवीडब्ल्यू)2 के विमान शामिल हैं।

एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। अमेरिकी नौसेना ने अपने बयान में कहा कि विमान वाहक स्ट्राइक ग्रुप (सीएसजी)1 ने शनिवार को नियमित गश्त शुरू कर दी। बयान के मुताबिक, 'दक्षिण चीन सागर में अभियान शुरू करने से पहले स्ट्राइक ग्रुप के पोतों व विमानों ने अपनी तैयारी जारी रखने तथा उसमें सुधार के लिए हवाई तथा गुआम द्वीपों के पास अभ्यास किया।'

इसे भी पढ़ें: जब आकाश मे जर्मन फाइटर्स ने किया जेट एयरवेज के विमान का एस्कॉर्ट..

चीन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को क्षेत्र में बीजिंग की संप्रभुता को चुनौती देने के खिलाफ अमेरिका को चेतावनी दी थी, जिसके बाद अमेरिका ने यह अभियान शुरू किया है। वॉयस ऑफ अमेरिका ने कहा है कि समूह जहां गश्त कर रहा है, वह विवादित इलाका है। पूर्वी एशिया के कई देशों के दावों के बावजूद चीन उस क्षेत्र को अपना बताता है।

दक्षिण चीन सागर के इस क्षेत्र पर दावा करने वालों में कंबोडिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड तथा वियतनाम शामिल हैं। ताइवान ने भी उस हिस्से पर अपना दावा किया है।