logo-image

मसूद अजहर के भाई ने बालाकोट एयरस्ट्राइक पर जिहादियों को बदला लेने का दिया संदेश, ऑडियो वायरल

इस कथित ऑडियो के अनुसार, मौलाना अम्मार किसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक से जैश के ठिकानों को हुए नुकसान की बात कर रहा है.

Updated on: 03 Mar 2019, 07:04 PM

नई दिल्ली:

पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के कैंपों पर की गई एयरस्ट्राइक की पुष्टि अब जैश के आतंकी खुद कर रहे हैं. भारत के एयरस्ट्राइक की पुष्टि जैश सरगना मसूद अजहर के भाई मौलाना अम्मार के एक कथित ऑडियो मैसेज से हो रही है. हालांकि पाकिस्तान सरकार ने जैश के कैंपों पर किसी तरह के एयरस्ट्राइक को खारिज करते हुए कहा था कि सिर्फ कुछ पेड़ों को नुकसान पहुंचा है. न्यूज स्टेट इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन यह ऑडियो मैसेज पाकिस्तान के एक पत्रकार ताहा सिद्दीकी ने ट्वीट किया है.

इस कथित ऑडियो के अनुसार, मौलाना अम्मार किसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक से जैश के ठिकानों को हुए नुकसान की बात कर रहा है. मौलाना अम्मार को जेईएम संस्थापक मसूद अजहर का भाई बताया जा रहा है.

इस ऑडियो के मुताबिक उसने कहा है, 'भारतीय जहाजों ने एजेंसी के किसी मुख्यालय पर बम नहीं गिराए, भारत का निशाना देखो, बम कहां गिराया गया, उन्होंने स्कूल को निशाना बनाया जहां 'दमन के शिकार' कश्मीरी मुस्लिमों की सहायता के लिए जिहाद सिखाया जाता है.'

ऑडियो के अनुसार, 'फैसला आपके हाथों में है, दुश्मनों ने सीमा पार एक इस्लामिक देश में घुसकर और बम गिराकर युद्ध की घोषणा कर दी है. इसलिए हथियार उठाओ और दिखा दो कि जिहाद अब भी एक कर्तव्य है.'

और पढ़ें : आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की मौत की खबर: रिपोर्ट

इसमें यह भी कहा गया है, 'पायलट को लौटाकर उन्होंने (इमरान खान) हमारी जीती हुई जंग को हार में तब्दील करके अपना सर शत्रुओं के सामने झुका दिया और मुसलमान उम्मत (राष्ट्र) को शर्मिंदा किया है.'

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गुरुवार को कहा था, 'मुझे मिली जानकारी के मुताबिक वह पाकिस्तान में ही है. वह इस हद तक बीमार है कि घर से बाहर भी नहीं निकल सकता. वह काफी बीमार है.'

और पढ़ें : विंग कमांडर अभिनंदन की निचली रीढ़ की हड्डी में चोट, शरीर में कोई छिपी हुई चिप नहीं मिली: सूत्र

मौलाना अम्मार का यह ऑडियो वीडियो हवाई हमले के बाद पेशावर में हुई एक जनसभा का बताया जा रहा है, हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं.

इससे पहले यह खबर आई थी कि मसूद अजहर के गुर्दे खराब होने की खबरें हैं और ऐसा बताया जा रहा है कि उसका पाकिस्तान में रावलपिंडी के एक सैन्य अस्पताल में नियमित डायलसिस किया जा रहा है.