logo-image

अजरबैजान इजरायल से खरीदेगा आयरन डोम मिसाइल

अजरबैजान इजरायल के आयरन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली को खरीदेगा। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को देश के रक्षा उद्योग मंत्री यवर जमालोव के हवाले से यह जानकारी दी।

Updated on: 19 Dec 2016, 06:21 PM

नई दिल्ली:

अजरबैजान इजरायल के आयरन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली को खरीदेगा। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को देश के रक्षा उद्योग मंत्री यवर जमालोव के हवाले से यह जानकारी दी।

मंत्री के अनुसारस अडजरबैजान रक्षा उद्योग मंत्रालय और इजरायल के प्रासंगिक संरचना आयरन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीद के एक समझौते पर पहुंच गए हैं।

आयरन डोम हथियार प्रणाली आने वाले रॉकेट, तोपखानों और मोर्टार का पता लगाने, आकलन करने और उसके अवरोधन का काम करता है। यह प्रणाली 4 से 70 किलोमीटर की दूरी पर आने वाले खतरों को खत्म करने में सक्षम है। यह प्रणाली इजरायल के इलाके में प्रवेश करने से पहले ही प्रोजेक्टाइल की पहचान कर नष्ट करने की क्षमता रखती है और इसे दुनिया में सबसे प्रभावी विरोधी-मिसाइल प्रणालियों में से एक माना जाता है ।