logo-image

सीरिया की वायुसेना ने इजरायली युद्धविमान को मार गिराया

इससे पहले इजरायल के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया गया जबकि कई मिसाइलों को रोक दिया गया।

Updated on: 09 Jul 2018, 12:07 PM

दमिश्क:

सीरिया की वायुसेना ने इजरायल द्वारा सीरिया के टी-4 सैन्यअड्डे पर हवाई हमलों के दौरान उसके युद्धविमान को मार गिराया।

सिन्हुआ ने सीरिया के सरकारी टीवी के हवाले से बताया कि सीरिया की वायुसेना ने रविवार को इजरायली युद्धविमानों को अपने वायुक्षेत्र से खदेड़ दिया।

इससे पहले इजरायल के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया गया जबकि कई मिसाइलों को रोक दिया गया।

हालांकि सीरिया के सरकारी टीवी की इस रिपोर्ट में इजरायली युद्धविमान के लक्षित निशाने के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को हवाई हमलों के दौरान छह मिसाइलें सैन्यअड्डे पर दागी गई, जिससे नुकसान हुआ है लेकिन हताहतों को लेकर कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

इजरायल ने पहले भी सीरिया के सैन्यअड्डों पर कई हवाई हमले किए हैं और कहा है कि वह ईरान के लड़ाकों और हथियारों का निशाना बना रहा था।

इजरायल का कहना है कि वह सीरिया में ईरान के किसी भी तरह के प्रभाव को बर्दाश्त नहीं करेगा।

और पढ़ें: थाईलैंड : दूसरे दिन गुफा से बच्चों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान हुआ शुरू