logo-image
लोकसभा चुनाव

Russian YouTuber Harassed: आप बहुत सेक्सी हो... मेरी दोस्त बनोगी? रूसी महिला यूट्यूबर से युवक ने की बदतमीजी, देखें Video

Russian YouTuber Harassed in Delhi: दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में एक युवक ने रूसी महिला यूट्यूबर कोको के साथ बदसलूकी की. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल लोग इस युवक पर सख्स से सख्य कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Updated on: 20 Oct 2023, 06:40 PM

नई दिल्ली:

Russian Youtuber Harassed In Delhi’s Sarojini Nagar Market: दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में एक रूसी महिला यूट्यूबर के साथ एक युवक ने बदसलूकी की. युवकी की इस घटिया हरकत के दैरान रूसी महिला यूट्यूबर व्लॉगिंग कर रही थी (koko vlog), जिस वजह से इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड हो गया. इस वीडियो में रूसी महिला उस युवक से पीछा छुड़ाती साफ नजर आ रही है, बावजूद इसके वो युवक यूट्यूबर को अपना दोस्त बनाने की जिद करता दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद, इसे कई बार शेयर किया जा चुका है, साथ ही इस वीडियो पर लोग कमेंट कर युवक के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं...

Koko in India नाम से चैनल चलाने वाली रूसी महिला YouTuber koko, कुछ दिन पहले सरोजनी नगर मार्केट में व्लॉगिंग कर रही थी. वो लाइव स्ट्रीमिंग कर दिल्ली के मशहूर स्ट्रीट मार्केट सरोजनी नगर को कैप्चर कर रही थी. इसी बीच अचानक एक युवक उसके व्लॉग में घुस आया. इससे पहले की रूसी महिला कुछ समझ पाती, वो उसके साथ-साथ चलने लगा. फिर बोलने लगा कि वो कोको की वीडियोज रोज देखता है. 

आप सेक्सी लग रही हो...

इसके बाद वो रूसी महिला से बदतमीजी करने लगा, उस युवक ने चालू कैमरे में बेखौफ महिला को सेक्सी बोला, साथ ही उससे दोस्ती करने की जिद करने लगा. इस दौरान यूट्यूबर कोको के चेहरे पर असहजता साफ नजर आ रही थी. इसके बाद वो उस युवक से पीछा छुड़ाने की कोशिश करने लगी. वो उसे टूटी-फूटी हिंदी में समझाने की कोशिश करने लगी, मगर वो युवक रूसी महिला का पीछा छोड़ने को राजी नहीं था. इसके बाद वो वो उसे बाय बोलकर फौरन वहां से रवाना हो गई.

इस पूरी हरकत का वीडियो उसने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में युवक की अभद्र हरकतें साफ नजर आ रही है. हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद, इसे यूजर्स का खूब रिस्पॉन्स मिल रहा है. यूजर्स युवक की इस हरकत की आलोचना करते हुए, उसके खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं.