logo-image

दिल्ली में 27 लाख रुपये के नए नोट के साथ 2 शख्स गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 27 लाख रुपये के नए नोट के साथ 2 शख्स को गिरफ्तार किया है।

Updated on: 24 Nov 2016, 10:02 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 27 लाख रुपये के नए नोट के साथ 2 शख्स को गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप है कि वह पुराने नोट को नए नोट में बदलने के कारोबार में संलिप्त थे। खुफिया एजेंसी से मिली इनपुट के आधार पर क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से दोनों शख्स को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अजीत पाल सिंह और राजेंद्र सिंह ने आयकर विभाग, खुफिया अधिकारी और क्राइम ब्रांच के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। अजीत पाल सिंह और राजेंद्र सिंह दोनों दिल्ली के पितमपुरा का रहने वाला है।

8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध के बाद से आम लोगों को नकदी की कमी से जूझना पड़ रहा है। कई ऐसी ख़बरें आई हैं जहां लोग पुराने नोट को कमिश्न देकर बदल रहे हैं।

और पढ़ें: चार्टर्ड जेट में 5.5 करोड़ रुपये के पुराने नोट ले जा रहा बिहार का व्यापारी गिरफ्तार