logo-image

UP Nikay Chunav 2023 Result Live: PM मोदी ने UP के सभी नगर निगम चुनावों में पार्टी की जीत के लिए बधाई दी

UP Nikay Chunav Results Live Updates : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में मिली प्रचंड और ऐतिहासिक विजय को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन का परिणाम बताया है

Updated on: 13 May 2023, 11:40 PM

लखनऊ:

UP Nikay Chunav Results Live Updates : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में मिली प्रचंड और ऐतिहासिक विजय को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन का परिणाम बताया है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर शनिवार को पत्रकारवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने इसे विराट विजय बताते हुए डबल इंजन सरकार के सुशासन, विकास और भयमुक्त वातावरण को मिला जनादेश बताया. सीएम योगी ने टीम यूपी को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत, सरकार और संगठन के समन्वय, प्रधानमंत्री के सुयोग्य और यशस्वी नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी ने अबतक की सबसे बड़ी विजय प्राप्त की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में पहली बार भाजपा एक साथ पूर्ण बहुमत के साथ विजय प्राप्त करने में सफल हुई है। इन 17 नगर निगमों में से 3 नये गठित हुए थे, जिनमें अयोध्या, मथुरा-वृंदावन और शाहजहांपुर हैं। शाहजहांपुर में पहली बार नगर निगम के चुनाव हुए हैं. इन सभी 17 नगर निगमों में पांच लाख से लेकर 50 लाख की आबादी निवास करती है.इतनी बड़ी आबादी की जनता को प्रदेश के अंदर बुनियादी सुविधाएं और स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के विजन को डबल इंजन सरकार ने आगे बढ़ाया है, आज का ये जनादेश आप सबके सामने है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अंदर 200 नगर पालिकाएं हैं। इनमें 199 में चुनाव संपन्न हुए हैं। 2017 में बीजेपी 60 नगर पालिकाओं में जीत हासिल कर सकी थी. इस बार दोगुने से ज्यादा सीटें हमें प्राप्त हो रही हैं. इसी तरह नगर पंचायतों में भी अभूतपूर्व सफलता मिल रही है. सीएम ने बताया कि नगर निगम मे कुल 1420 वाडरें में पार्षदों के लिए चुनाव हुआ है. पिछली बार के मुकाबले हमारे दोगुने से अधिक पार्षद जीत रहे हैं. ऐसे ही नगर पालिका में भी इस बार हमारे दोगुने से अधिक पार्षद जीतने जा रहे हैं. वहीं नगर पंचायतों में भी हम काफी बड़ी संख्या में जीतकर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने नगर निकायों में निवास करने वाले मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका जनादेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार के सुशासन, विकास और भयमुक्त वातावरण को मिला जनादेश है.

calenderIcon 22:28 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सभी नगर निगम चुनावों में पार्टी की जीत के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को बधाई दी है।


calenderIcon 20:52 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सभी नगर निगम चुनावों में पार्टी की जीत के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को बधाई दी

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश के रामपुर के स्वार सीट पर हुए उपचुनाव में अपना दल के शफीक अहमद अंसारी ने जीत दर्ज की। उन्हें 68 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं। उत्तर प्रदेश में 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत के चुनावी परिणाम आने वाले हैं. 17 नगर निगमों पर मेयर पद के परिणामों पर सबकी निकाहें टिकी हुई हैं


calenderIcon 14:49 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने यूपी निकाय चुनावों में भाजपा की जीत पर मीडिया से बात की. 


calenderIcon 13:52 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश के मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा है. बरेली-अयोध्या-गाजियाबाद-झांसी में महापौर पद पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. 

calenderIcon 13:49 (IST)
shareIcon

प्रयागराज में अतीक अहमद के वार्ड नंबर 44 से सपा की जहां आरा की जीत गई हैं. जहां आरा पूर्व पार्षद व अतीक के करीबी मो. आजम की पत्नी है. मो. आजम को अतीक अहमद ही चुनाव लड़वाता था. महिला सीट होने के चलते मो. आज़म ने पत्नी को चुनाव लड़ाया.

calenderIcon 13:39 (IST)
shareIcon

शाहजहांपुर नगर निगम के 12वें राउंड की मतगणना में


भाजपा- अर्चना वर्मा- 65694
कांग्रेस- निकहत इकबाल - 30312
सपा- माला राठौर - 14835
बीएसपी- शगुफ्ता अंजुम - 3770
आप- सुमन वर्मा - 2212


 

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

नगर पालिका परिषद- बेल्हा (प्रतापगढ़)


प्रतापगढ़ अध्यक्ष पद पर भाजपा आगे
प्रथम चरण मतगणना में नगर पंचायत कटरा मेदनीगंज में बीजेपी आगे
प्रथम चरण मतगणना में नगर पंचायत लालगंज में कांग्रेस आगे
प्रथम चरण मतगणना में नगर पंचायत सिटी में समाजवादी पार्टी आगे
प्रथम चरण मतगणना में नगर पंचायत कुंडा में जनसत्ता दल आगे
प्रथम चरण मतगणना में नगरपंचायत रानीगंज में भाजपा आगे
प्रथम चरण मतगणना में नगरपंचायत सुवंसा में समाजवादी पार्टी आगे
प्रथम चरण मतगणना में नगरपंचायत डेरवा में जनसत्ता दल आगे
पट्टी में द्वितीय चरण में बीजेपी आगे
द्वितीय चरण की गणना में रामगंज में राकेश कुमार बीजेपी के आगे
प्रथम चरण मतगणना में नगरपंचायत ढखवा में भाजपा आगे

calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश के झांसी से भाजपा उम्मीदवार बिहारी लाल आर्य मेयर चुनाव जीत गए हैं. 

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

बुलंदशहर नगर निकाय


खानपुर


बीजेपी 850
बीएसपी 1004


स्याना


निर्दलीय 2135
निर्दलीय 1391
बीजेपी 963


बुगरासी
बीजेपी 1222
बीएसपी 405


बीबीनगर
निर्दलीय 605
निर्दलीय 470
निर्दलीय 310


बीजेपी चौथे नम्बर

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

फिरोजाबाद नगर निगम पार्षद प्रत्याशी की जीत 


 वार्ड 27 से हरिओम गुप्ता चटनी विजयी


 वार्ड 52 से सपा इमरान मंसूरी विजयी


वार्ड 57 से सपा शारिक सलीम विजयी 


वार्ड 37 से विजय शर्मा जीते


वार्ड 62 से बीएसपी मोहमद रिजवान विजयी 


वार्ड नंबर 32 से नीटू शर्मा विजयी घोषित


वार्ड नंबर 17 से अवधेश बाल्मीकि जीते

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी मेयर की 15 सीटों और सपा-बसपा एक-एक सीटों पर आगे चल रही है. 

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

आगरा में कांग्रेस का खाता खुला. वार्ड 96 से कांग्रेस की आरती शर्मा ने जीत दर्ज की.

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

यूपी मेयर चुनाव में बीजेपी 16 सीटों पर और बीएसपी एक सीट पर आगे है.

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

चौथे राउंड में आगरा से बीएसपी मेयर प्रत्याशी लता बाल्मीकि बीजेपी प्रत्याशी से लगभग 10 हजार वोटो से आगे.

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

गाजियाबाद नगर निगम 3rd राउंड के बाद 


 बीजेपी- सुनीता दयाल :-- 43167


 बसपा- निसारा खान  :-- 10418
 सपा- पूनम यादव  :--  9007 


 तीसरे राउंड के बाद 32749 वोटों से भाजपा प्रत्याशी सुनीता दयाल आगे ..

calenderIcon 10:45 (IST)
shareIcon

कानपुर में मेयर सीट पर बीजेपी की प्रमिला पांडे आगे, सपा दूसरे स्थान पर है. अब तक बीजेपी की प्रमिला पांडे को 35946, सपा की वंदना वाजपेयी को 19200 वोट मिले हैं.

calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

प्रयागराज में मेयर पद पर पहले राउंड की काउंटिंग 


सपा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव : 5026
बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी : 11897 
बीएसपी प्रत्याशी सईद अहमद : 1712
आप प्रत्याशी मो. कादिर : 1532


बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के अजय श्रीवास्तव से 6871 मतों से आगे हैं।

calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

आगरा महापौर पद पर बसपा आगे चल रही है.  


पार्षद
बीजेपी- 01
एसपी- 00
बीएसपी- 03
कांग्रेस- 00
अन्य ( निर्दलीय ) - 01

calenderIcon 10:17 (IST)
shareIcon

फिरोजाबाद में नगर पंचायत जसराना के वार्ड संख्या 5 से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी जीती.

calenderIcon 10:16 (IST)
shareIcon

सीतापुर के नगर पालिका परिषद बिसवा का रिजल्ट


पहले राउंड की मतगणना में


निर्दलीय प्रत्याशी आगे.


बीजेपी पीछे

calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश नगर निगम चुनाव परिणाम को लेकर वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी 14 सीटों पर, बसपा 2 और सपा 1 सीट पर आगे चल रही है.


calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

कानपुर में महापौर प्रत्याशी दूसरे राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी प्रमिला पांडे आगे हैं और सपा की वंदना वाजपायी पीछे है...

calenderIcon 09:44 (IST)
shareIcon

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में पोस्टल बैलेट पेपर में 20 मतों से सपा प्रत्यासी मुमताज बेगम आगे है. भाजपा प्रत्यासी रानी गुप्ता को 18 और सपा की मुमताज बेगम को 38 मत मिले, जबकि बसपा प्रत्यासी अनीता को 8 और कांग्रेस की प्रत्याशी को शून्य और आप की प्रत्याशी को 1 मत मिले हैं.

calenderIcon 09:44 (IST)
shareIcon

बस्ती में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सपा आगे चल रही है. 9 वार्ड की गिनती में सपा बढ़त बनाए हुए है.

calenderIcon 09:43 (IST)
shareIcon

अंबेडकरनगर के जलालपुर नगर पालिका में पोस्टल के परिणाम...
सपा 9 
भाजपा 5
बसपा 4

calenderIcon 09:36 (IST)
shareIcon

यूपी मेयर चुनाव 
बीजेपी -15 
बसपा 01 
कांग्रेस 01

calenderIcon 09:06 (IST)
shareIcon

गोरखपुर मेयर पद का पहले चरण का परिणाम 


बीजेपी 3143 वोट


सपा 1995 वोट 
बीएसपी 648 वोट

calenderIcon 09:06 (IST)
shareIcon

अम्बेडकरनगर में पोस्टल मतों की मतगणना के परिणाम- नगरपालिका अकबरपुर में अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी चंद्रप्रकाश वर्मा आगे हैं. 

calenderIcon 08:58 (IST)
shareIcon

आगरा के वार्ड 01 से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी मीना देवी ने लगभग 1700 वोटों से जीत दर्ज की.

calenderIcon 08:57 (IST)
shareIcon

कानपुर के बिल्हौर नगर पालिका परिषद से सपा आगे है, जबकि बीजेपी दूसरे स्थान पर है.

calenderIcon 08:52 (IST)
shareIcon

यूपी नगर निकाय चुनाव में मेयर की 14 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि सपा और बसपा एक-एक सीटों पर आगे है.

calenderIcon 08:39 (IST)
shareIcon

वाराणसी में कांग्रेस प्रत्याशी आगे है, जबकि बीजेपी दूसरे स्थान पर है.

calenderIcon 08:33 (IST)
shareIcon

सहारनपुर में मतगणना शुरू हो गई है. पोस्टल बैलट और ईवीएम मशीनों से प्रत्याशियों के भाग्य के नतीजे आने शुरू होंगे. कुछ देर में पहला रुझान आएगा. 

calenderIcon 08:32 (IST)
shareIcon

अयोध्या में डाक मतपत्र की मतगणना शुरू हुई. पहले रुझान में बीजेपी मेयर पद प्रत्याशी गिरीशपति त्रिपाठी आगे हैं.

calenderIcon 08:23 (IST)
shareIcon

गाजियाबाद में नगर निगम मतगणना के प्रथम चरण में भाजपा प्रत्याशी सुनीता दयाल आगे हैं. 

calenderIcon 08:18 (IST)
shareIcon

वाराणसी, गाजियाबाद, लखनऊ और कानपुर समेत सभी जिलों में मतगणना शुरू हो गई है. कानपुर में पोस्टल बैलेट की गिनती में 30 वोटों से बीजेपी महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे आगे हैं.

calenderIcon 08:09 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव और जालंधर लोकसभा उपचुनाव की मतगणना भी शुरू हुई.


calenderIcon 07:52 (IST)
shareIcon

आज उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे आएंगे. मतगणना के लिए वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. तस्वीरें वाराणसी के मतगणना केंद्र के बाहर की हैं.


calenderIcon 07:50 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश में रामपुर नगर निगम चुनाव की मतगणना 8 बजे शुरू होगी. तस्वीरें मतगणना केंद्र के बाहर की हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.


calenderIcon 07:41 (IST)
shareIcon

आज उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे आएंगे. मतगणना के लिए मुरादाबाद में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. SSP हेमराज मीणा ने बताया कि हमारे यहां 4 केंद्रों पर मतगणना होगी. 1249 कांस्टेबल, 200 सब इंस्पेक्टर, 32 इंस्पेक्टर और PAC की 2 टीमों की तैनाती की गई है. मतगणना केंद्र के पास सिर्फ वैध पास वालों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी.


calenderIcon 07:20 (IST)
shareIcon

प्रयागराज की एक नगर निगम और आठ नगर पंचायत सीटों के लिए मतगणना आज होगी. नगर निगम की मतगणना सुबह आठ बजे से कृषि उत्पादन मंडी मुंडेरा में शुरू होगी. नगर निगम के लिए ईवीएम से वोटिंग हुई थी. नगर निगम की मतगणना के लिए 112 टेबली लगेंगी, जबकि पोस्टल बैलट के लिए 17 टेबलें लगाई जाएंगी. मतगणना के लिए 900 कार्मिक लगाए गए हैं. सुबह 8 से ईवीएम और बैलेट पोस्टर की मतगणना एक साथ शुरू होगी. 

calenderIcon 07:18 (IST)
shareIcon

आजमगढ़ में 16 निकायों में मतगणना को सकुशल संपन्न कराने लिए पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा के कडे प्रबंध किए हैं. दो सौ मीटर की परिधि में जहां कोई भी व्यक्ति नहीं रहेगा. वहीं, मतगणना में कुल 16 निरीक्षक, 132 उप-निरीक्षक, 273 मुख्य आरक्षी, 1447 महिला व पुरुष आरक्षी तैनात हैं. मतगणना में त्रिस्तरीय सुरक्षा आइसोलेशन, इनर और आउटर कोर्डन व्यवस्था रहेंगी.

calenderIcon 07:17 (IST)
shareIcon

आज उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे आएंगे. मथुरा में मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. SP सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मतगणना के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस बल की तैनाती है, वैध पास वालों को ही अंदर जाने दिया जा रहा है. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर मनाही है। विजय जुलूस पर चुनाव आयोग ने प्रतिबंध लगाया है.


calenderIcon 07:16 (IST)
shareIcon

यूपी नगर निकाय चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा. साथ ही ये भी साफ हो जाएगा कि शहरी मतदाताओं का क्या मन है. उन्होंने किस पार्टी को अपना मत दिया है.