logo-image

IPS officers Transfer: यूपी में 15 आईपीएस अफसरों का तबादला, देखें पूरी List

IPS officers Transfer : उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है. 15 आईपीएस अफसर इधर से उधर किए गए हैं, जिनमें से 11 अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है.

Updated on: 26 Mar 2023, 05:56 PM

लखनऊ:

IPS officers Transfer : उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है. 15 आईपीएस अफसर इधर से उधर किए गए हैं, जिनमें से 11 अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है. बताया जा रहा है कि यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनाव से पहले योगी सरकार (Yogi Government) प्रदेशभर की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करना चाहती है, इसलिए आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है.  (IPS officers Transfer)

यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh: जेपी नड्डा बोले- बीजेपी की ताकत देख आज विरोधी भी टकराने में... 

जानें किन आईपीएस अधिकारियों का कहां हुआ तबादला

एन रविंदर ADG पुलिस मुख्यालय बनाए गए, जबकि उनको डीजीपी के जीएसओ का भी चार्ज मिला 

अमित चंद्रा एडीजी पीटीसी मुरादाबाद बनाए गए

रामलाल वर्मा आईजी ईओडब्ल्यू बनाए गए

अनिल कुमार आईजी पीएसी पूर्वी जोन बने

प्रमोशन के बाद रामकृष्ण भरद्वाज बस्ती के आईजी बना गए हैं 

रविंद्र गौड़ गोरखपुर जोन में आईजी के पद पर प्रमोट

सुभाष दुबे भी प्रमोशन के बाद आईजी ट्रैफिक 

अखिलेश कुमार IG आजमगढ़ पद पर प्रमोट

केशव चौधरी एडिश्नल सीपी आगरा पर प्रमोट

अनीस अंसारी भी आईजी पद पर प्रमोट हुए

चनप्पा भी वाराणसी में एडिश्नल सीपी पर प्रमोट

दिनेश कुमार पी ACP गाजियाबाद पद पर प्रमोट

ब्रजेश कुमार मिश्रा एसपी पीटीएस सुल्तानपुर बने

बबलू कुमार डीआईजी एंटी करप्शन बनाए गए

आशुतोष शुक्ला एसपी रेलवे मुरादाबाद बने