logo-image

प्रति कृषि परिवार औसत मासिक आय में दूसरे स्थान पर पंजाब: Center

प्रति किसान परिवार की औसत मासिक आय के मामले में पंजाब देश में दूसरे स्थान पर है. राज्यसभा के चल रहे सत्र में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों में यह तथ्य सामने आया है. मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के सवाल का जवाब दे रहे थे. जानकारी के अनुसार, प्रति कृषि परिवार औसत मासिक आय (29,348 रुपये) के साथ मेघालय देश भर में शीर्ष पर है.

Updated on: 17 Dec 2022, 06:53 PM

चंडीगढ़:

प्रति किसान परिवार की औसत मासिक आय के मामले में पंजाब देश में दूसरे स्थान पर है. राज्यसभा के चल रहे सत्र में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों में यह तथ्य सामने आया है. मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के सवाल का जवाब दे रहे थे. जानकारी के अनुसार, प्रति कृषि परिवार औसत मासिक आय (29,348 रुपये) के साथ मेघालय देश भर में शीर्ष पर है.

दूसरे नंबर पर पंजाब (26,701 रुपये) उसके बाद हरियाणा (22,841 रुपये), अरुणाचल प्रदेश (19,225 रुपये), जम्मू और कश्मीर (18,918 रुपये), केंद्र शासित प्रदेशों का समूह (18,511 रुपये), मिजोरम (17,964 रुपये), केरल (17,915 रुपये), पूर्वोत्तर राज्यों का समूह (16,863 रुपये), उत्तराखंड (13,552 रुपये), कर्नाटक (13,441 रुपये), गुजरात (12,631 रुपये), राजस्थान (12,520 रुपये), सिक्किम (12,447 रुपये) और हिमाचल प्रदेश (12,153 रुपये) है.

अरोड़ा ने मीडिया से कहा, यदि हम नकदी फसलों पर अधिकतम निर्भर राज्यों पर विचार करते हैं, तो पंजाब मेघालय के साथ बागवानी और फलों के प्रमुख हिस्से के साथ पहले स्थान पर होगा. उन्होंने पंजाब के किसानों से फसलों, बागवानी और फलों के अधिक विविधीकरण के लिए आग्रह किया.

पंजाब में उत्पादित प्रमुख फसलों में चावल, गेहूं, मक्का, बाजरा, गन्ना, तिलहन और कपास शामिल हैं, लेकिन चावल और गेहूं कुल सकल फसली क्षेत्र का 80 प्रतिशत हिस्सा हैं. अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में किसानों की स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अक्टूबर में मुख्यमंत्री ने गन्ने का मूल्य 360 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 380 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की थी. ऐसा किसानों की आय बढ़ाने के मकसद से किया गया है.

पंजाब में फिलहाल 1.25 लाख हेक्टेयर में गन्ने की खेती होती है. सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी देने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.