logo-image

कमलनाथ के 13 कैबिनेट और 12 राज्‍यमंत्री ने ली शपथ, पढ़ें पूरी लिस्ट...

मध्य प्रदेश में आज यानी मंगलवार को कमलनाथ के 13 कैबिनेट और 12 राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई जा रही है.

Updated on: 25 Dec 2018, 04:37 PM

भोपाल:

मध्य प्रदेश में आज यानी मंगलवार को कमलनाथ के 13 कैबिनेट और 12 राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई जा रही है. इन 13 कैबिनेट में से पांच को स्वतंत्र प्रभार दिया जाएगा. टीम कमलनाथ में एक निर्दलीय के अलावा तीन महिलाएं, एक मुस्लिम को भी मंत्री बनाया हा रहा है. 15 विधायक ऐसे हैं, जो पहली बार मंत्री बन रह हैं. जबकि कांग्रेस से पहली बार विधायक बने 55 नए चेहरों में से किसी को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है.

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

विजय लक्ष्मी साधौ, सज्जन सिंह वर्मा, हुकुम सिंह कराड़ा, गोविंद सिंह, बाला बच्चन, आरिफ अकील, बृजेंद्र सिंह राठौर, प्रदीप जायसवाल (निर्दलीय), लाखन सिंह यादव, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, इमरती देवी, ओमकार सिंह मरकाम, डॉ. प्रभुराम चौधरी, प्रियव्रत सिंह, सुखदेव पानसे, उमंग सिंघार, हर्ष यादव, जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, लखन घनघोरिया, महेंद्र सिंह सिसोदिया, पीसी शर्मा, प्रद्युम्न सिंह तोमर, सचिन सुभाष यादव, सुरेंद्र सिंह बघेल शपथ ले चुके हैं.

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

तरूण भनोट ने ली मंत्री पद की शपथ. 

calenderIcon 15:38 (IST)
shareIcon

सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने ली मंत्री पद की शपथ. 

calenderIcon 15:37 (IST)
shareIcon

सचिन सुभाष यादव ने ली मंत्री पद की शपथ. 

calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

प्रद्युम्‍न सिंह तोमर ने ली मंत्री पद की शपथ. 

calenderIcon 15:34 (IST)
shareIcon

पीसी शर्मा ने ली मंत्री पद की शपथ. 

calenderIcon 15:33 (IST)
shareIcon

महेंद्र सिंह सिसोदिया ने ली मंत्री पद की शपथ. 

calenderIcon 15:32 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:32 (IST)
shareIcon

लखन घनघाेरिया ने ली मंत्री पद की शपथ. 

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

कमलेश्‍वर पटेल ने ली मंत्री पद की शपथ. 

calenderIcon 15:29 (IST)
shareIcon

जीतू पटवारी ने ली मंत्री पद की शपथ. राउ से हैं विधायक

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

जयवर्धन सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ. 


09 जुलाई 1986 को राजपरिवार में जन्मे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह ने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स नई दिल्ली से बी कॉम की डिग्री ली उसके बाद कोलम्बिया युनिवर्सिटी न्यूयॉर्क से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से मास्टर डिग्री प्राप्त कर राजनैतिक क्षेत्र में कदम रख 2013 में राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चुनाव मैदान से काँग्रेस के विधायक के रूप में बड़ी जीत हासिल की। 2018 में भी राघौगढ़ विधानसभा। क्षेत्र से दूसरी बार 45100 के लगभग भाजपा के उमीदवार को हराया।
जयवर्धन सिंह की पत्नी का नाम श्रीजाम्या सिंह हैं उनका एक पुत्र हैं।

calenderIcon 15:27 (IST)
shareIcon

हर्ष ने ली मंत्री पद की शपथ

calenderIcon 15:26 (IST)
shareIcon

उमंग सिंघार ने ली मंत्री पद की शपथ

calenderIcon 15:24 (IST)
shareIcon

सुखदेव पांसे ने ली मंत्री पद की शपथ

calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

प्रियव्रत सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ

calenderIcon 15:22 (IST)
shareIcon

डॉ प्रभुराम चौधरी ले रहे हैं मंत्री पद की शपथ

calenderIcon 15:21 (IST)
shareIcon

ओंकर सिंह मरकाम ने ली मंत्री पद की शपथ

calenderIcon 15:19 (IST)
shareIcon

इमरती देवी ने ली मंत्री पद की शपथ, डाबरा से विधायक हैं इमरती देवी

calenderIcon 15:18 (IST)
shareIcon

गोविंद सिंह राजपूत ने ली मंत्री पद की शपथ. सुरखी से हैं विधायक

calenderIcon 15:17 (IST)
shareIcon

सांवेर विधायक तुलसी राम ले रहे शपथ, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के माने जाते हैं करीबी

calenderIcon 15:16 (IST)
shareIcon

लाखन सिंह यादव ने ली मंत्री पद की शपथ

calenderIcon 15:15 (IST)
shareIcon

प्रदीप जायसवाल ले रहे मंत्री पद की शपथ

calenderIcon 15:14 (IST)
shareIcon

ब्रिजेंद्र सिंह राठौर ने ली मंत्री पद की शपथ, राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल ने दिलाई शपथ.

calenderIcon 15:13 (IST)
shareIcon

आरफि अकिल ने भी ली मंत्री पद की शपथ. भोपाल उत्‍तर से हैं विधायक

calenderIcon 15:11 (IST)
shareIcon

राजपुर से विधायक बाला बच्‍चन ने ली शपथ. मात्र 932 वोटों से दर्ज की थी जीत

calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

लहार से विधायक डॉ गोविंद सिंह ले रहे हैं मंत्री पद की शपथ

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

शाजापुर से बीजेपी के अरूण को हराया था

calenderIcon 15:08 (IST)
shareIcon

राजभवन में राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल दिला रहीं हुकुम सिंह कराड़ा को शपथ

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

सज्‍जन सिंह वमार् ने ली मंत्रीपद की शपथ

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

विजय लक्ष्मी साधौ ने सबसे पहले ली मंत्री पद की शपथ

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची, राष्‍ट्रगान के साथ शपथ ग्रहण समारोह शुरू

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

विजय लक्ष्मी साधौ, सज्जन सिंह वर्मा, हुकुम सिंह कराड़ा, डॉ. गोविंद सिंह, आरिफ अकील, ब्रिजेंद्र सिंह राठौर, बाला बच्चन, प्रदीप जायसवाल, लाखन सिंह यादव, तुलसी सिलावट, गोविन्द सिंह राजपूत, इमरती देवी, ओंकार सिंह मरकाम, डॉ. प्रभुराम सिंह चौधरी, प्रियव्रत सिंह, सुखदेव पांसे, उमंग सिंघार, हर्ष यादव, जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, लखन घनघोरिया, महेंद्र सिंह सिसौदिया, पी.सी. शर्मा, प्रद्युम्न सिंह तोमर, सचिन यादव, सुरेंद्र सिंह हनी बघेल, तरुण भनोट

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कैबिनेट की पहली अनौपचारिक बैठक आज


25 दिसंबर को शाम 5 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी बैठक


कांग्रेस की और से गोटेगाँव के विधायक एन.पी. प्रजापति विधानसभा अध्यक्ष के उम्मीदवार होंगे

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

कमलनाथ कैबिनेट में केपी सिंह का नाम लिस्ट में न होने पर समर्थक बैठे धरने पर,,केपी सिंह अज्ञातवास प

calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

मंत्री मंडल के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने जाने से पहले कंप्यूटर बाबा ने कहा कि तमाम साधु संतों की तरफ से वह आज नए मंत्रिमंडल को आशीर्वाद देने जा रहे हैं . उन्होंने यह भी कहा कि साधु संतों के और मां नर्मदा के श्राप का ही नतीजा है कि शिवराज सिंह चौहान सरकार मध्यप्रदेश में नहीं बना सके और संतों का आशीर्वाद ही रहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाई .

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

ग्वालियर चंबल संभाग से 6 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ. लहार से डॉक्टर गोविंद सिंह,  ग्वालियर से प्रद्युमन सिंह तोमर , भितरवार से लाखन सिंह यादव,  डबरा से इमरती देवी, राघोगढ़ से जयवर्धन सिंह, बमोरी से महेंद्र सिसोदिया लेंगे मंत्री पद की शपथ. राज भवन से जारी सूची में सभी का नाम.

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

आज राजभवन में मध्य प्रदेश सरकार के नए मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह में सीएम कमलनाथ के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया राज्यसभा सांसद विवेक तंखा और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रहेंगे मौजूद,

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

मुख्य मंत्री कमलनाथ , ज्योतिरादित्य सिंधिया , दिग्विजय सिंह भोपाल Air Port पहुँचे .