logo-image

नई दिल्ली: जेएनयू में मिला ड्रोन, पुलिस जांच में जुटी

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में ड्रोन मिलने से विश्‍वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

Updated on: 02 Jan 2018, 09:06 PM

नई दिल्ली:

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में ड्रोन मिलने से विश्‍वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। यह ड्रोन जेएनयू के यमुना हॉस्‍टल के पास मिला है। जेएनयू के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

इस ड्रोन में कैमरा भी लगा हुआ था और ड्रोन कहा से आया इसका अभी पता नहीं चला पाया है। फिलहाल दिल्‍ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जेएनयू के यमुना हॉस्टल के पास मिला ड्रोन, जिसमे कैमरा भी लगा था। जेएनयू के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ने पुलिस को दी सूचना। पुलिस जांच में जुटी। ड्रोन कहा से आया अभी पता नही चला है। इसके साथ ही पुलिस कैमरे में लगे चिप को खंगाल रही है।

बता दे कि वहीं जेएनयू में जेएनयू के जंगल में मंगलवार को पेड़ से लटकता हुआ शव भी मिला जिससे पूरे कैम्पस में मिलने से कैंपस में सनसनी फैल गई।

और पढ़ें: जेएनयू के जंगल में पेड़ से लटकता मिला शव, जांच जारी