logo-image

Income Tax Raid: ज्‍वैलर्स के 8 ठिकानों पर छापा, अब तक 6 करोड़ 23 लाख की अघोषित आय सरेंडर

रायपुर की आयकर विभाग की टीम ने रायगढ़ के दो समूहों पर छापा मारा है. अभी आठ ठिकानों पर कार्रवाई अभी भी जारी है.

Updated on: 25 Nov 2018, 03:42 PM

रायपुर:

रायपुर की आयकर विभाग की टीम ने रायगढ़ के दो समूहों पर छापा मारा है. अभी आठ ठिकानों पर कार्रवाई अभी भी जारी है. इनकम टैक्‍स की टीम के सामने ज्‍वैलरी शॉप के संचालक ने 6 करोड़ 23 लाख की अघोषित आय सरेंडर कर दी है. साथ ही 70 किलो चांदी के जेवरात को भी जब्‍त कर लिया गया है.

ज्‍वैलरी व्यवसायी के 3 ठिकानों पर अभी भी जांच चल रही है इसमें ज्‍वैलरी शॉप सहित रोलिंग मिल भी शामिल है अघोषित स्टॉप भी मिला है, जिसकी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है. 22 नवंबर को रायगढ़ में छापा मारा गया था, जिसमें शुरू में ही 87 लाख नगद और 3 करोड़ 25 लाख रुपए की ज्‍वैलरी बरामद की गई थी. इसका हिसाब नहीं मिलने पर जब्‍त कर लिया गया है. चार मंजिला ज्‍वैलरी शोरूम में करोड़ों रुपए की स्वर्ण जड़ित डायमंड ज्‍वैलरी मिली है. कई लॉकर भी मिले हैं जिनकी जांच जारी है .हार्ड डिस्क समेत तमाम दस्तावेज भी जब्‍त कर लिए गए हैं.