logo-image

बिहार में 5 और IAS अधिकारियों का तबादला, जानिए-कौन, कहां पहुंचा

1995 बैच के आईएएस अफसर अरविंद कुमार, 1997 बैच के IAS अधिकारी संतोष कुमार मल्ल, 2004 बैच के आईएएस अधिकारी अभय कुमार सिंह, 2007 बैच के IAS अफसर प्रभाकर के अलावा 1992 बैच के IAS अरुनीश चावला को भी नए स्थान पर नियुक्ति दी गई है.

Updated on: 30 Sep 2023, 05:49 PM

highlights

  • आज फिर 5 IAS अफसरों का किया गया तबादला
  • 26 सितंबर को भी किया गया था 9 IAS का तबादला
  • बिहार में लगातार चल रही है तबादला एक्सप्रेस

Patna:

बिहार में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली हई. इस बार 5 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया. आईएएस अफसरों के तबादले को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी है. तबादले के तहत 1995 बैच के आईएएस अफसर अरविंद कुमार चौधरी को योजना एवं विकास विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है और इनके पास बिहार राज्य योजना पर्षद के सचिव और बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसाइटी के परियोजना निदेशक के अतिरिक्त प्रभार भी है. वहीं, 1997 बैच के IAS अधिकारी संतोष कुमार मल्ल, 2004 बैच के आईएएस अधिकारी अभय कुमार सिंह, 2007 बैच के IAS अफसर प्रभाकर के अलावा 1992 बैच के IAS अरुनीश चावला को भी नए स्थान पर नियुक्ति दी गई है.

ये भी पढ़ें-ललन सिंह और अशोक चौधरी के बीच विवाद! पार्टी में मतभेद को लेकर BJP ने ली चुटकी

आज हुए IAS अफसरों के तबादले की सूची

 

 

26 सितंबर को भी किया गया था IAS अफसरों का तबादला

 

इससे पहले 26 सितंबर 2023 को भी बिहार में 9 आईएएस अफसरों का सरकार द्वारा तबादला किया गया था. तबादले के क्रम में 6 जिलों के जिलाधिकारियों को भी बदला गया है. तबादला एक्सप्रेस पर सात जिलों के जिलाधिकारी सवार हुए हैं. इनमें जमुई, शिवहर, मुंगेर, सासाराम, किशनगंज,औरंगाबाद के जिलाधिकारी शामिल हैं. अब इन 6 जिलों में नए जिलाधिकारियों की नियुक्ति शासन द्वारा की गई है. इस तबादले में एक अहम बात ये देखने को मिली है कि तबादले के क्रम में जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व बीजेपी नेता आरसीपी सिंह के दामाद सुहर्ष भगत का तबादला किया गया है. सुहर्ष भगत औरंगाबाद के डीएम थे. उनकी नई तैनाती राज्य स्वास्थ्य समिति में अपर कार्यपालक निदेशक के तौर पर किया गया है.

किसे कहां भेजा गया

-जमुई के डीएम अवनीश कुमार सिंह को हटाकर मुंगेर का नया डीएम बनाया गया
-मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात राकेश कुमार को जमुई का नया डीएम बनाया गया
-मुंगेर के जिलाधिकारी पद पर तैनात नवीन कुमार को रोहतास का नया डीएम बनाया गया
-बिहार के माध्यमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार को शिवहर का डीएम बनाया गया
-किशनगंज के मौजूदा डीएम श्रीकांत शास्त्री को औरंगाबाद का डीएम बनाया गया है
-रोहतास के डीएम पद पर तैनात धर्मेन्द्र कुमार को नगर विकास एवं आवास विभाग में अपर सचिव बनाया गया 
-शिक्षा विभाग में मध्याह्न भोजन के निदेशक पद पर तैनात मिथिलेश मिश्र को प्राथमिक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया
-औरंगाबाद के डीएम सुहर्ष भगत का ट्रांसफर कर दिया गया है उन्हें राज्य स्वास्थ्य समिति में अपर कार्यपालक निदेशक बनाया गया 
-वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात तुषार सिंगला को किशनगंज का नया डीएम बनाया गया है