logo-image

IPL Stats : Pandya Vs Pandya में क्रुणाल पड़े भारी, लेकिन हार्दिक की GT हर बात जीती

Krunal vs Hardik in IPL History : इस बार की जीत में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कप्तानी पारी खेली. तो उन्हें रोक रहे थे उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या. वैसे, क्रुणाल ने पहली पारी के खत्म होने के बाद ये कहकर चौंका दिया था कि हार्दिक ने..

Updated on: 22 Apr 2023, 10:26 PM

highlights

  • क्रुणाल वर्सेज हार्दिक पांड्या में बाजी बड़े पांड्या के हाथ
  • लेकिन टीम की भिडंत में हर बार हार्दिक ने मारी बाजी
  • GT ने बरकरार रखा LSG के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड

नई दिल्ली:

Krunal vs Hardik in IPL History : आईपीएल 2023 का 30वां मुकाबला लखनऊ में खेला गया, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के घर में उसे चुनौती दी गुजरात टाइटंस ने. गुजरात टाइटंस ने इस चुनौती को जीता भी और लखनऊ के खिलाफ अपने अजेय रिकॉर्ड को बरकरार भी रखा. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 135 रनों का मामूली स्कोर खड़ा किया. लेकिन लखनऊ अपने घर में खेलते हुए भी इस स्कोर को हासिल न कर सकी और 7 रन से मैच हार गई. खास बात ये है कि आईपीएल में दोनों टीमों ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं. उसमें से ये पहला मुकाबला लखनऊ में था. लेकिन हर बार गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की. इस बार की जीत में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कप्तानी पारी खेली. तो उन्हें रोक रहे थे उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या. वैसे, क्रुणाल ने पहली पारी के खत्म होने के बाद ये कहकर चौंका दिया था कि हार्दिक ने मैच से पहले मैदान पर उनकी गेंदों की धुनाई करने की बात कही थी, लेकिन क्रुणाल ने उन्हें चेताते हुए कहा था कि वो ऐसी गलती दोबारा न करें. क्योंकि...

लखनऊ में भिड़े दोनों भाई, छोटे ने मारी जीत की बाजी

दरअसल, आंकड़ों में देखेंगे तो दोनों भाईयों की भिडंत में क्रुणाल पांड्या भारी पड़ते दिखते हैं. इस मैच में भी दोनों भाईयों का आमना-सामना हुआ. दोनों भाईयों ने एक-दूसरे को बॉलिंग भी की. इसमें क्रुणाल हार्दिक पर भारी पड़े. हालांकि आउट दोनों ही किसी को नहीं कर पाया, लेकिन क्रुणाल ने ज्यादा गेंदे फेंकने के बाद भी कम रन दिये. और अतीत में वो हार्दिक को एक बार आउट भी कर चुके हैं. इसके बावजूद वो अपने छोटे भाई की टीम को कभी हराने में सफल नहीं हो पाए. तो चलिए, बताते हैं दोनों भाईयों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड...

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya Stats: GT के लिए पहली पारी में धमाकेदार बैटिंग करते हैं हार्दिक पांड्या, लेकिन...

दोनों भाईयों के हेड-टू-हेड आंकड़ों में क्रुणाल भारी

अभी तक दोनों टीमों के बीच में तीन मैच हुए हैं. दोनों ही टीमें पिछले साल ही आईपीएल में शामिल हुईं थी. इससे पहले दोनों भाई एक-दूसरे के साथ मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे. लेकिन साल 2022 में दोनों भाई आमने-सामने आ गए. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 28 मार्च 2022 को मुंबई में हुआ था. उस मैच में क्रुणाल पांड्या ने 23 नाबाद रन बनाए थे, तो एक विकेट भी लिया था. लेकिन मैच को गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से जीत लिया था. हार्दिक ने 33 रन बनाए थे. उस मैच में दोनों भाईयों ने एक-दूसरे को गेंद डाली थी, लेकिन क्रुणाल हार्दिक को आउट करने में सफल रहे थे. इसके बाद दोनों भाईयों की भिडंत हुई 10 मई 2022 को आईपीएल फाइनल से पहले 57वें मैच में. उस मैच में हार्दिक को आवेश ने आउट किया था, तो क्रुणाल को राशिद खान ने. हार्दिक क्रुणाल को आउट करने में सफल नहीं हुए. और अब दोनों भाईयों की तीसरी भिडंत हुई लखनऊ में. इस मैच में भी दोनों भाईयों का मुकाबला लगभग बराबर रहा, लेकिन बाजी हर बार की तरह मारी हार्दिक पांड्या ने...