logo-image

VIDEO : स्टेडियम में ये किसका जूठा कप उठा रहे हैं शाहरुख खान? वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए

Shah rukh Khan : भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच से शाहरुख खान का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है. आइए आपको भी दिखाते हैं वो दिल छू लेने वाला वीडियो...

Updated on: 19 Nov 2023, 08:05 PM

नई दिल्ली:

Shah rukh Khan : वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. जहां, टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए तमाम स्टार्क के बीच किंग शाहरुख खान और उनकी फैमिली भी हाईवोल्टेज मैच को देखने पहुंची है. इसी बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम से शाहरुख खान का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है. तो आइए आपको दिखाते हैं आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है...

Shah rukh Khan ने जीता करोड़ों फैंस का दिल

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच को देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे हैं. अब, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान और आशा भोंसले बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में शाहरुख को आशा भोसले की चाय खत्म करने के बाद उनका कपल ले जाते देखा जा सकता है. आशा भोसले उन्हें रोकती भी हैं, मगर शाहरुख इंसिस्ट करके कप ले लेते हैं. हालांकि, तभी स्टाफ से मेंबर्स आए और वह बर्तन लेकर चले गए. शाहरुख खान के इस जेस्चर की चारों ओर खूब तारीफ हो रही है.

ये भी पढ़ें : Anushka Sharma Reaction : विराट कोहली के OUT होने पर टूटा अनुष्का का दिल, वायरल हुआ रिएक्शन

मैच में अब तक का हाल

 शाहरुख खान के अलावा, अनुष्का शर्मा, अथिया शेट्टी, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर जैसे कई बड़े सितारे अहमदाबाद के नरेंद्र स्टेडियम में मौजूद हैं. बॉलीवुड के अलावा कई बड़े राजनेता, अंबानी, अडानी जैसे कई बड़े बिजनेसमैन पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी स्टेडियम पहुंचे हैं. इतना ही नहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी स्टेडियम पहुंचने की खबरें हैं. हालांकि, अब तक टीवी पर उन्हें नहीं दिखाया गया है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक्टर्स पोस्ट के जरिए टीम इंडिया को सपोर्ट करते दिख रहे हैं. इस बीच रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अजय देवगन का पूरा परिवार जर्सी पहनकर अपनी टीम को घर से ही सपोर्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS Final : 'टीम इंडिया वर्ल्ड कप फाइनल हार जाएगी, अगर...', भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले युवराज सिंह का बड़ा बयान