logo-image

PAKvsSL : बारिश में ना धुल जाए पाकिस्तान-श्रीलंका मैच? जानें कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम

PAK vs SL : पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? आइए यहां आपको बताते हैं...

Updated on: 09 Oct 2023, 07:54 PM

नई दिल्ली:

PAK vs SL : वर्ल्ड कप 2023 का 8वां मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का ये दूसरा मैच होने वाला है. एक ओर जहां, पाकिस्तान पिछला मैच जीतकर आ रही है, तो वहीं श्रीलंका पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों से हारकर आ रही है. अब देखने वाली बात होगी की PAK vs SL मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है. लेकिन आइए इससे पहले आपको बताते हैं की मैच के दौरान हैदराबाद का मौसम कैसा रहेगा.

PAK vs SL मैच में कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम?

पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL)के बीच होने वाला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. मंगलवार को हैदराबाद में मौसम खुला रहेगा. आसमान में धूप खिली होगी. हालांकि, बारिश के 4% से 5% तक के चांसेस हैं. तापमान 33 से 23 डिग्री तक रहेगा, हवा 7 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 52% से 70% तक रह सकती है. कुल मिलाकर मौसम साफ रहेगा और फैंस को पूरा मैच देखने का मौका मिलेगा. 

ये भी पढ़ें : IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ 'भगवा जर्सी' पहनकर उतरेगी टीम इंडिया? BCCI ने बताया सच

हैदराबाद की पिच कैसी रहेगी?

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिलता है. वहीं जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जाता है वैसे-वैसे स्पिनर्स भी गेम में आने लगते हैं. बल्लेबाजों के लिए भी यह पिच काफी अच्छी रहती है. पिच पर बाउंस होने के चलते गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है.

यहां देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ़तिखर अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हरिस राउफ, शाहीन अफरीदी, हसन अली

श्रीलंका: पाथम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सादेरा समरविक्रमा, चारिथ असलांका, धनंजाया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डनिथ वेललेज, कासुन राजीथा, माहेश तीक्ष्णा, वानिंदुहान