logo-image

रांची स्टेडियम में दो दिग्गज खिलाड़ी एक दूसरे से मिलकर हुए भावुक

रविवार को जेएससीए स्टेडियम में दो दिग्गज खिलाड़ियों की मुलाकात हुई जिससे वहा का माहौल इमोशनल हो गया। स्टेडियम में रांची टेस्ट के दौरान कॉम्मनेटरी कर रहे पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर की मुलाकात झारखंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी गोपाल भेंगरे से हुई।

Updated on: 20 Mar 2017, 03:00 PM

नई दिल्ली:

रविवार को जेएससीए स्टेडियम में दो दिग्गज खिलाड़ियों की मुलाकात हुई जिससे वहा का माहौल इमोशनल हो गया स्टेडियम में रांची टेस्ट के दौरान कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर की मुलाकात झारखंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी गोपाल भेंगरा से हुई पिछले कई वर्ष से गावस्कर गोपाल की आर्थिक मदद कर रहे है लेकिन कभी उनसे मिले नहीं। गोपाल पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर से मिलने को बेताब थे। दोनों दिग्गजों की जब मुलाकात हुई तब दोनों एक दूसरे से मिलकर भावुक हो गए

गोपाल भेंगरा वर्ष 1975-1985 तक देश के लिए हॉकी खेलते थे प. बंगाल राज्य हाॅकी टीम के कप्तान भेंगरा ने 1986 में शारीरिक कारणों से हाॅकी खेलना छोड़ दिया था और गांव लौट आए थे। सेना में नौकरी करने के बावजूद भी किसी कारणवश उन्हें पेंशन नहीं मिली। झारखंड के खूंटी जिला के उचार गाँव में रहने वाले भेंगरा को जिंदगी जीने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा। साल 2000 में भेंगरा की आर्थिक बदहाली की खबर पढ़ने के बाद गावस्कर ने उनकी मदद करने की ठानी और गोपाल को 5000 रुपये प्रति माह भेजना शुरू किया। बाद में गावस्कर की कंपनी ने यह राशि बढ़ाकर साढ़े सात हजार कर दी।

और पढ़ें:पाकिस्तानी गेंदबाज अब्दुल कादिर बोले, 'अकरम, इंजमाम को फांसी देते तो नहीं होती स्पॉट फिक्सिंग'

गावस्कर के सामने आते ही गोपाल ने उनके पांव छू लिए और उन्हें शॉल देकर सम्मानित किया। गावस्कर ने उन्हें उठाया और कहा, ‘यह मेरे लिए गौरव का क्षण है कि आप जैसे महान खिलाड़ी से मिल पा रहा हूं। आप आज मेरे मेहमान हैं। आराम से मैच देखिए। आगे भी कोई मदद की आवश्यकता हो तो मुझे जरूर याद करिएगा।’  

गोपाल भेंगरा ने इस अनमोल मौके के लिए झारखंड स्टेट एसोसिएशन क्रिकेट के उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव को धन्यवाद किया क्योंकि उन्होंने ही भेंगरा को गावस्कर से मिलाकर उनकी इस इच्छा को पूरा किया