logo-image

IND vs AUS 2nd T20 : दूसरे मैच में तिरुवनंतपुरम में होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत, जानें यहां कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

India vs Australia : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. टीम इंडिया यहां चौथी बार टी20 मैच खेलने उतरेगी.

Updated on: 25 Nov 2023, 06:35 PM

नई दिल्ली:

India vs Australia 2nd T20 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले मैच में शानदार जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बना ली है. अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में तिरुवनंतपुरम में खेलने उतरेगी. टीम इंडिया का तिरुवनंतपुरम ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. चलिए जानते हैं कि यहां भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है. 

भारत ने तिरुवनंतपुरम में अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं. जिसमें से 2 में जीत हासिल हुई है, जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने इस मैदान पर पहला टी20 मैच नवंबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीता था. जबकि दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं टीम इंडिया ने यहां आखिरी टी20 मैच 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला और 8 विकेट से जीता था.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 ऑक्शन से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने, 590 नाम हुए शॉर्टलिस्ट

गौरतलब है कि विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद दोनों ही टीमें पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही हैं. भारत ने इस सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट से जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 208 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 8 विकेट गंवाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 80 रनों की पारी खेली थी. वहीं ईशान किशन ने 58 रन बनाए थे. जबकि रिंकू सिंह ने छक्का जड़ टीम को जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें: Mohammed Shami : मिचेल मार्श की वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने वाली हरकत से आहत हुए हैं शमी, कह दी ये बड़ी बात

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें: 

भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.

ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम : मैथ्यू वेड (कप्तान),  ऐरन हार्डी, ट्रैविड हेडस स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, जॉश इंगल्स, जेसन बेहरनड्रॉफ़, शॉन ऐबट, नेथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, ऐडम ज़ैम्पा, तनवीर सांघा