logo-image

ICC World Cup 2023 : क्या है राउंड रॉबिन फॉर्मेट? टीम इंडिया को क्यों रहना होगा अधिक सावधान

ICC World Cup 2023, Round Robin Format : क्या आप जानते हैं की राउंड रॉबिन फॉर्मेट क्या है और ये कैसा खेला जाता है? अगर नहीं, तो ये खबर आपके लिए है...

Updated on: 27 Jun 2023, 11:34 PM

नई दिल्ली:

ICC World Cup 2023, Round Robin Format : वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यल का ऐलान हो चुका है. इसके बाद चारों ओर टूर्नामेंट के मुकाबलों के वेन्यू और तारीखों को लेकर ही चर्चा हो रही है. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरी बार राउंड रॉबिन फॉर्मेट में टूर्नामेंट के सभी मुकाबले खेले जाएंगे. इससे पहले साल 1992 और फिर 2019 में इस फॉर्मेट में टूर्नामेंट खेला गया था. मगर, क्या आप जानते हैं की राउंड रॉबिन फॉर्मेट क्या है और इसमें खास बात क्या है...

Round Robin मैथड में क्या है खास?

जब से वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हुआ है, तभी से हर कोई ये जानना चाहता है की Round Robin फॉर्मेट क्या है, जिसके हिसाब से इस बार मुकाबले खेले जाएंगे? दरअसल, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमें आपस में एक-दूसरे के साथ एक-एक लीग मैच में भिड़ेंगी और 9-9 मैच खेलेंगी.  लीग मैचों में सर्वाधिक मैच जीतने वाली टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. फिर, अंक तालिका की नंबर-1 वाली टीम और नंबर-4 टीम का मुकाबला होगा, वहीं फिर नंबर-2 और नंबर-3 वाली टीमें भिड़ेंगी. दोनों मैच जीतकर टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी. इस तरह से मैचों के आयोजन को ही राउंड रॉबिन फॉर्मेट कहा जाता है.

ये भी पढ़ें : World Cup 2023 में 9 लीग मैच खेलेगा पाकिस्तान, जानें कब और किन शहरों में होंगे ये मुकाबले

टीम इंडिया का रिकॉर्ड नहीं अच्छा

राउंड रॉबिन में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. बात दें, 1992 में जब पहली बार इस फॉर्मेट में वर्ल्ड कप खेला गया था, तब भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. इसके बाद 2019 वर्ल्ड कप में जब दूसरी बार राउंड रॉबिन में टूर्नामेंट खेला गया, तब भारत सेमीफाइनल में तो पहुंचा था, लेकिन उसके आगे नहीं बढ़ सका और हारकर बाहर हो गया.