logo-image

महिला विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया

आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने निकोल बोल्टन (नाबाद 107) और बेथ मूनी (70) की बदौलत सोमवार को महिला क्रिकेट विश्व कप के चौथे मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से मात दे दी।

Updated on: 26 Jun 2017, 09:49 PM

नई दिल्ली:

आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने निकोल बोल्टन (नाबाद 107) और बेथ मूनी (70) की बदौलत सोमवार को महिला क्रिकेट विश्व कप के चौथे मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से मात दे दी।

टॉस जीतने वाली वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर असमंजस में नजर आईं और पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुनने के बाद फैसला पलटते हुए गेंदबाजी का विकल्प चुना। हालांकि उनके पहले विकल्प को ही माना गया।

अनिच्छा से पहली पारी खेलने उतरी कैरेबियाई महिला टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 47.5 ओवरों में 204 के कुल योग पर पवेलियन लौट गई। जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम ने 38.1 ओवरों में दो विकेट खोकर 205 रन बनाते हुए आसान जीत हासिल की।

आस्ट्रेलिया को उसकी सलामी बल्लेबाजों मूनी और बोल्टन ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 171 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर टीम की जीत पक्की कर दी। 85 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाकर बेहतरीन अंदाज में खेल रहीं मूनी 31वें ओवरी की पहली गेंद पर कैरेबियाई कप्तान टेलर का शिकार हुईं।

राष्ट्रपति चुनाव: नहीं माने नीतीश, पूछा- क्या 'बिहार की बेटी' को हराने के लिए बनाया गया विपक्षी उम्मीदवार ?

जीत हासिल करने से पहले आस्ट्रेलियाई टीम ने इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग (12) के रूप में एकमात्र विकेट और गंवाया। टेलर ने ही लैनिंग का विकेट भी लिया। अंत तक नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाने वाली बोल्टन ने अपनी नायाब शतकीय पारी में 116 गेंदों का सामना कर 14 चौके लगाए।

इससे पहले, वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज (46), कप्तान टेलर (45), चेडियान नेशन (39) ने उपयोगी पारियां खेलीं। वेस्टइंडीज की छह बल्लेबाजी दहाई तक भी नहीं पहुंच सकीं।

'पार्ट टाइम पॉलिटिक्स' और 'शुतुरमुर्गी रुख', किसकी तरफ इशारा कर रहे हैं तेजस्वी यादव!

आस्ट्रेलिया के लिए एलिस पेरी ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए, जबकि जेस जोनासेन और क्रिस्टेन बीम्स को दो-दो विकेट मिले। वेस्टइंडीज की दो बल्लेबाज रन आउट हो पवेलियन लौटीं।

महागठबंधन में अकेले पड़े नीतीश, RJD के बाद कांग्रेस ने भी साधा निशाना