logo-image

UP Police Constable Bharti 2024: यूपी में निकली कांस्टेबल के 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, इस दिन शुरू होंगे आवेदन

UP Police Constable Bharti 2024: यूपी में पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है. आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से शुरू होगी. उम्मीदवार 14 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे.

Updated on: 23 Dec 2023, 07:17 PM

नई दिल्ली:

UP Police Constable Bharti 2024: अगर आप पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है. क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती होने जा रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने  ने कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया है. इसके लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के माध्यम से विभाग कांस्टेबल के कुल 60,244 पदों में से 24,102 पदों पर आनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों का चयन करेगा.

ये भी पढ़ें: IOCL Recruitment 2023: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में बंपर वैकेंसी, आवेदन करने की ये है आखिरी तारीख

जबकि 6024 पदों पर ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों की भर्ती होगी. वहीं 16264 पद ओबीसी और 12650 पर एससी और 1204 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है. इसलिए उम्मीदवार ऑफलाइन या किसी अन्य माध्यम से आवेदन करने की गलती न करें. ऐसे आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से शुरू होगी. उम्मीदवार 16 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकेंगे. जबकि आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2024 रखी गई है.  भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई है.

शैक्षणिक योग्यता

उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी बोर्ड, संस्थान, विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 12वीं पास होना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें: TGT Recruitment: यहां निकली टीजीटी के पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए. जबकि आरक्षिरत वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के तहत आवेदन करना होगा.

आवेदन शुल्क

सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में अदा करने होंगे. 

कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन

यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा शारीरिक दक्षता और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा. कांस्टेबल के पदों के लिए लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी. इसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, पश्न पत्र 2 घंटे का होगा. इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता एवं मानसिक अभिरूचि, बुध्दिबल एवं तार्किक क्षमता से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. पेपर में कुल 150 पश्न होंगे और सभी प्रश्न दो नंबर के होंगे. इस परीक्षा में नकारात्मक मूल्यांकन भी होगा.

ये भी पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट में नौकरी करने का शानदार मौका, ये है शैक्षिक योग्यता

शीरीरिक योग्यता

उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 168 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए. जबकि एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 160 सेमी रखी गई है. पुरुषों के सीने की चौड़ाई 79 सेमी और फुलाने पर 84 सेमी होना अनिवार्य है. जबकि एसटी वर्ग के लिए ये 77 और 82 सेमी होनी चाहिए. वहीं महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 152 सेमी और एसटी वर्ग की महिला उम्मीदवार की लंबाई 147 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए. जबकि महिला उम्मीदवारों का वजन 40 किग्रा से कम नहीं होना चाहिए. इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किसी की दौड़ पूरी करनी होगी. जबकि महिलाओं के लिए 14 मिनट में 2.4 किमी दौड़ पूरी करना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें: पुलिस विभाग में नौकरी करने का शानदार मौका, सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती