logo-image

इंडियन ऑयल में नौकरी पाने का आखिरी मौका, आज बंद हो रहे रजिस्ट्रेशन

Indian Oil Corporation Limited 2020: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने कई पदो को भरने के लिए आवेदन मांगा है.

Updated on: 24 Feb 2020, 02:57 PM

नई दिल्ली:

Indian Oil Corporation Limited 2020: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने कई पदो को भरने के लिए आवेदन मांगा है. सभी भर्तियां ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर चल रही हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तिथि 24 फरवरी निर्धारित की गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आज शाम तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के बारे में पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 10 फरवरी, 2020
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 24 फरवरी, 2020

यह भी पढ़ें: 'नमस्ते ट्रंप' के कार्यक्रम में PM मोदी बोले- मोटेरा स्टेडियम में बना नया इतिहास, जानें भाषण की 10 बड़ी बातें

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

पदों का विवरणपद का नाम पदों की संख्या
ट्रेड अपरेंटिस 21 पद

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है. इन पदों से संबंधित जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Namaste Trump Live: नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के बाद आगरा के लिए रवाना अमेरिकी राष्ट्रपति

आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार IOCL की आधिकारिक वेबसाइट जाएं और नोटिफिकेशन डाउनलोड करें. दिए गए दिशा -निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को अंतिम तिथि 24 फरवरी, 2020 (शाम 5 : 00 बजे) तक पूरा करें. ध्यान रहें कि आवेदन पत्र भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि न हो.

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है.