logo-image

ICG Recruitment 2022: इस सिंपल सी क्वालिफिकेशन के साथ पाएं 60, 000 से अधिक की तनख्वा वाली भारतीय सेना में सरकारी नौकरी

Join Indian Coast Guard 2022: इंजन ड्राइवर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है. एप्लीकेशन फॉर्म इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट indiancoastguard.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

Updated on: 14 Mar 2022, 10:59 AM

नई दिल्ली :

भारतीय तटरक्षक भर्ती 2022 (ICG Recruitment 2022) का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. मुख्यालय, तटरक्षक क्षेत्र, पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार (ए एंड एन), ने 12 मार्च से 18 मार्च 2022 के रोजगार समाचार पत्र में इंजन चालक, सारंग लस्कर और प्रथम श्रेणी लस्कर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 30 दिनों के भीतर ऑफलाइन मोड के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन का तरीका और भर्ती की जरूरी जानकारी नीचे देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इस राज्य में निकाली गई 12वी पास के लिए बंपर नौकरियां, 50 हज़ार से ज्यादा मिलेगी सैलरी

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से इंजन ड्राइवर के 07 पद, सारंग लस्कर के 07 पद और लस्कर फर्स्ट क्लास के 02 पद भरे जाएंगे. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें संबंधित दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पोस्ट बॉक्स नंबर-716 हद्दो पोस्ट, पोर्ट ब्लेयर-744102 पते पर नोटिफिकेशन जारी होने के 30 दिनों के अंदर यानी 12 अप्रैल 2022 तक भेजना होगा. एप्लीकेशन फॉर्म इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट indiancoastguard.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?
इंजन ड्राइवर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा इंजन ड्राइवर का सर्टिफिकेट होना चाहिए. वहीं सारंग लस्कर के लिए 10वीं पास होने के साथ सारंग का सर्टिफिकेट होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष व 30 वर्ष है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: JPSC ने जारी किया छठी सिविल सर्विस परीक्षा का संशोधित रिजल्ट, 60 अफसरों की जाएगी नौकरी 

इतनी मिलेगी सैलरी
इंजन ड्राइवर और सारंग लस्कर पदों पर नियुक्ति पाने वाले उम्मीदवारों को पे बैंड-1 5200-20200 + 1900 रुपये ग्रेड पे और रिवाइज्ड पे मैट्रिक्स लेवल-2 के तहत 19900 रुपये से 63200 रुपये तक सैलरी दी जाएगी. उम्मीदवारों को इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती से संबंधित जरूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.