logo-image

रुपए में रिकॉर्ड गिरावट, 22 पैसे कमजोर होकर 74.29 के स्‍तर पर बंद हुआ

डॉलर के मुकाबले रुपए में आज 22 पैसे की कमजोरी दर्ज की गई. रुपया 74.29 रुपए के स्‍तर पर बंद हुआ जो अब तक का सबसे निचला स्‍तर है.

Updated on: 09 Oct 2018, 04:12 PM

मुम्‍बई:

डॉलर के मुकाबले रुपए में आज 22 पैसे की कमजोरी दर्ज की गई. हालांकि सुबह रुपया 19 पैसे की मजबूती के साथ 73.87 पर खुला था, लेकिन थोड़ी देर बाद ही यह नीचे जाने लगा और दिन के अंत में यह 74.29 रुपए के स्‍तर पर बंद हुआ. यह रुपए का सबसे निचला स्‍तर है.

लगातार आ रही गिरावट

रुपए ने पिछले 4 ट्रेडिंग सेशन में तीसरी बार 74 प्रति डॉलर का स्तर पार किया है. सोमवार को रुपया अपने आॅलटाइम लो 74.06 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इससे पहले डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत मंगलवार मजबूती के साथ हुई. रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ 73.87 के स्तर पर खुला था.

और पढ़ें : Mutual funds: ये है घर बैठे निवेश का तरीका, तैयार हो जाएगा 1 करोड़ रुपए का फंड

विदेशों में मजबूत हो रहा डॉलर

वहीं अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूती रही. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में सोमवार को यूरो बीते कारोबार में 1.1528 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.1488 डॉलर रहा. ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में 1.3128 डॉलर के मुकाबले गिरकर 1.3089 डॉलर पर रहा. आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते कारोबार में 0.7055 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7078 डॉलर हो गया.

पिछले 10 दिन में रुपए की चाल

-सोमवार को रुपया अपने आॅलटाइम लो 74.06 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

-शुक्रवार को रुपया 73.77 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

-गुरुवार को रुपया 73.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

-बुधवार को रुपया 73.24 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

-सोमवार को रुपया 43 पैसे कमजोरी के साथ 72.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

-शुक्रवार को रुपया 72.48 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.

-गुरुवार को रुपया 72.59 के स्तर पर बंद हुआ था.

-बुधवार को रुपया 72.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

-मंगलवार को रुपया 72.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

सोमवार को रुपया 43 पैसे की गिरावट के साथ 72.63 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.