logo-image

DELHI NCR में पेट्रोल 9 पैसे सस्ता, जानें डीजल और पेट्रोल का आज का नया रेट

मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल व पेट्रोल की रफ्तार पर लगा ब्रेक

Updated on: 20 Mar 2019, 07:04 AM

नई दिल्ली:

पेट्रोल (Petro) और डीजल (DIESEL) के दामों में बुधवार को दिल्ली में कमी की गई है. उधर मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 9 पैसे की कमी की गई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार तेजी का रुख बना हुआ था. लेकिन डीजल के दामों में राहत मिली है. 

यह भी पढ़ें - Today Horoscope: जानिए होली पर किन राशियों में चढ़ने वाला है किस्मत का रंग, पढ़िए 20 मार्च का राशिफल

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 72.78 रुपये 74.86 रुपये, 78.40 रुपये और 75.59 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें घटकर क्रमश: 66.80 रुपये, 68.59 रुपये प्रति लीटर, 69.97 रुपये और 70.59 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.