logo-image

तमिलनाडु: 20 से ज्यादा छात्र जंगल की आग में फंसे, एयर फोर्स का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

तमिलनाडु में मदुरई के जंगलों में ट्रेकिंग पर गए बीस छात्र आग के बीच फंस गए हैं। यह मामला थेनी जिले का है।

Updated on: 11 Mar 2018, 11:48 PM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु में मदुरई के जंगलों में ट्रैकिंग पर गए बीस छात्र आग के बीच फंस गए हैं। जानकारी के मुताबिक यह मामला थेनी जिले का है।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मामले की गंभीरता को समझते हुए वायुसेना को आदेश दिया है कि वह फौरन घटनास्थल पर छात्रों को बचाने के लिए पहुंच जाए।

ताज़ा जानकारी के मुताबिक वायुसेना मौक़े पर पहुंचकर छात्रों को बचाने में जुट गई है। फिलहाल 10 से 15 छात्रों को बचाया जा चुका है।

खबर के मुताबिक, आग थेनी जिले के कुरानगनी के जंगल में लगी है। सीएम ई पलानीसामी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से मदद मांगते हुए आग्रह किया था कि वह वायु सेना को राहत-बचाव कार्य करने और छात्रों को वहां से निकालने के निर्देश दें।

सीतारमण ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने जिला कलेक्टर से बात की है, उन्होंने बताया कि 10 से 15 छात्रों को बचाया जा चुका है। वे पहाड़ी से नीचे आ रहे हैं।'

और पढ़ेंः उत्तराखंडः बीजेपी विधायक ने दलित महिलाओं को पीटा, एफआईआर दर्ज