logo-image

शाहीन बाग गोलीकांड: पहली बार बोले दिल्ली पुलिस आयुक्त, मुख्यमार्ग से हट जाएं प्रदर्शनकर्ता

उन्होंने मीडिया के जरिए शाहीनबाग (Shaheen Bagh) में धरने पर जमे लोगों से कहा कि आप लोग मुख्य मार्ग से हट जाएं.

Updated on: 03 Feb 2020, 06:45 AM

नई दिल्ली:

डेढ़ महीने से ज्यादा समय से चले आ रहे शाहीन बाग धरना प्रदर्शन पर चुप्पी साधे दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक (Amulya Patnaik) रविवार को पहली बार बिना शरमाए बोले. उन्होंने मीडिया के जरिए शाहीनबाग (Shaheen Bagh) में धरने पर जमे लोगों से कहा कि आप लोग मुख्य मार्ग से हट जाएं. करीब डेढ़ महीने से मुंह बंद किए बैठे पुलिस आयुक्त पटनायक ने आगे कहा कि जो लड़का शाहीनबाग में फायरिंग (Firing) करने आया था, उसमें हिम्मत नहीं थी कि वह कुछ और कर पाता.

यह भी पढ़ेंः शाहीन बाग, जामिया नगर में फायरिंग के बाद EC ने डीसीपी चिन्मय बिस्वाल को हटाया

पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा कि एक दो घटना घटी हैं, जो अलग हैं. पुलिस ने शाहीनबाग में धरने वाली जगह पर सुरक्षा के पूरे इंतजामात किए हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान पुलिस आयुक्त ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के वास्ते करीब 59 हजार सुरक्षाबल तैनात किए जाएंगे. इसमें करीब 40 हजार दिल्ली पुलिस के अफसर व जवान और करीब 19 हजार होमगार्ड होंगे. अक्सर चुप रहकर ही काम चलाने के लिए पहचाने जाने वाले पटनायक ने आगे कहा, 'दिल्ली के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की नजर है. हमारी स्थानीय, यातायात और दिल्ली पुलिस सुरक्षा अनुभाग के जवान भी सतर्क हैं.'

यह भी पढ़ेंः जामिया के गेट नंबर 5 के पास स्कूटी सवार दो युवक ने की फायरिंग, लोगों का जुटना शुरू

उधर, दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया नगर में गोलीबारी की घटनाओं के बाद चुनाव आयोग ने दक्षिणपूर्व दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल को रविवार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया. आयोग ने इलाके की मौजूदा स्थिति का जिक्र करते हुए यह कदम उठाने की बात कही है. इसके साथ ही आयोग ने अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिणपूर्व) कुमार ज्ञानेश को इलाके का प्रभार संभालने का निर्देश दिया. चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा, 'फैसले के मुताबिक यह अवगत कराया जाता है कि चिन्मय बिस्वाल आईपीएस (2008), डीसीपी (दक्षिणपूर्व) अपने मौजूदा पद से तत्काल प्रभाव कार्यमुक्त समझे जाएं और केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करें. मौजूदा स्थिति के मद्देनजर, आयोग निर्देश देता है कि वरिष्ठतम अतिरिक्त डीसीपी कुमार ज्ञानेश, दानिप्स (1997), चिन्मय बिस्वाल आईपीएस से फौरन डीसीपी (दक्षिणपूर्व) का प्रभार अपने हाथों में लें.'