logo-image
लोकसभा चुनाव

श्रीनगर में फिर से होने वाले उपचुनाव को लेकर अलगाववादी नेताओं ने बंद बुलाया

जम्मू कश्मीर में गुरुवार को बडगाम में होने वाले लोकसभा उपचुनाव से वहां के अलगाववादी नेताओं ने बंद बुलाया है।

Updated on: 12 Apr 2017, 10:27 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर में गुरुवार को बडगाम में होने वाले लोकसभा उपचुनाव से वहां के अलगाववादी नेताओं ने बंद बुलाया है।

सैय्यद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक, और यासीन मलिक जैसे अगवावादी नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर उपचुनाव वाले हिस्सों में 13 अप्रैल को बंद बुलाया है।

इन अलगाववादी नेताओं ने बंद का ऐलान करते हुए आरोप लगाया कि ये यहां फिर से वोटिंग इसलिए करवायी जा रही है ताकि बोगस वोट के जरिए मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके।

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने केजरीवाल को दी EVM मशीन हैक करके दिखाने की चुनौती

9 अप्रैल को श्रीनगर के 38 पोलिंग बूथों पर करीब सात फीसदी मतदान और हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने वहां फिर से चुनाव करवाने का फैसला किया है।

 श्रीनगर लोकसभा सीट पर उप-चुनाव खत्म होने के बाद पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ था। वहीं अलगाववादियों की अपील और हिंसा की वजह से श्रीनगर लोकसभा सीट पर महज 6.5 फीसदी मतदान हुआ था, जो पिछले 30 सालों में सबसे कम है।

श्रीनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव पूर्व सांसद हामिद अहमद कर्रा के इस्तीफे की वजह से हो रहा है। कर्रा पीडीपी से सांसद थे और उन्होंने हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी की मुठभेड़ में हुई मौत के बाद संसद की सदस्या से इस्तीफा दे दिया था।

ये भी पढ़ें: संसद का बजट सत्र खत्म, जीएसटी, मोटर व्हीकल एक्ट समेत कई बिलों को मिली मंजूरी