logo-image

भारत मंडपम में बोले PM Modi, आप वो लोग हैं जिन्होंने अपने लिए जगह बनाई

PM Modi: राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार कहानी सुनने, सामाजिक परिवर्तन की वकालत, पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा और गेमिंग सहित अन्य क्षेत्रों में कंटेंट बनाने वालों को प्रोत्साहन देने वाला है.

Updated on: 08 Mar 2024, 12:13 PM

नई दिल्ली:

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में पहुंचे. यहां पर उन्होंने विनर्स को पहले राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किया. पहले 'नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आप वो लोग हैं जिन्होंने अपने लिए जगह बनाई है और यही कारण है कि आप भारत मंडपम में हैं. यही वह जगह है जहां जी20 का आयोजन किया गया था." और विश्व का भविष्य कैसे निर्मित हो, इसके लिए चर्चा की गई. आज भारत का भविष्य कैसे निर्मित हो, इस पर चर्चा करने के लिए आप सभी यहां एकत्र हुए हैं... जब समय बदलता है, तब एक नया युग शुरू होता है, तो किसी भी देश की जिम्मेदारी बन जाती है कि वह उसके अनुरूप ढले. आज, भारत मंडपम में, भारत उसी जिम्मेदारी को निभा रहा है."

 

पहले 'नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज जिन लोगों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, मैं उन्हें बधाई देता हूं... इस अवॉर्ड से करीब 1.5 से 2 लाख रचनात्मक दिमाग जुड़े हुए हैं." रचनाकार पुरस्कार कार्यक्रम. यह बड़ा संयोग है कि पहली बार राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार का आयोजन महाशिवरात्रि पर किया जा रहा है..."  पहले 'नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड' में पीएम मोदी ने कहा, "आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, लेकिन मैं पहली बार देख रहा हूं कि यहां मौजूद पुरुष भी तालियां बजा रहे हैं. मैं उन सभी बेटियों को बधाई देता हूं जिन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया है." "आज. मुझे आप सभी पर बहुत गर्व है. मैं देश और दुनिया की महिलाओं को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. आज मैंने गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम कर दिए हैं..."

राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार कहानी सुनने, सामाजिक परिवर्तन की वकालत, पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा और गेमिंग सहित अन्य क्षेत्रों में कंटेंट बनाने वालों को प्रोत्साहन देने वाला है. सकारात्मक बदलाव लाने को लेकर रचनात्मकता का उपयोग करने के लिए इस पुरस्कार को तय किया गया है. राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार के लिए अनुकरणीय सार्वजनिक सहभागिता सामने आई है. 

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: इन राज्यों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या हैं कीमतें 

रणवीर अल्लाहबादिया (बीयरबाइसेप्स) को डिसरप्टर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया. पंक्ति पांडे को फेवरेट ग्रीन चैंपियन का पुरस्कार. इससे पहले पीएमओ ने कहा था कि राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड) कहानी सुनाने, सामाजिक परिवर्तन की वकालत, पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा और गेमिंग सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता और प्रभाव को पहचानने का एक प्रयास है.

23 विजेताओं का निर्णय किया गया

पीएमओ ने बताया कि इसके बाद अंतरराष्ट्रीय रचनाकारों समेत 23 विजेताओं पर फैसला लिया गया है. इसमें देखा गया है कि इस तरह के बनाए गए कंटेंट सामाजिक बदलाव में कारगर रहे हैं. पुरस्कार सही मायने में लोगों की पंसद को दिखाता है. यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ कहानीकार पुरस्कार समेत 20 श्रेणियों में प्रदान किया जाता है. 

इन श्रेणियों में मिलेगा पुरस्कार

इन श्रेणियों में द डिसरप्टर ऑफ द ईयर, वर्ष के सेलिब्रिटी निर्माता, ग्रीन चैंपियन पुरस्कार, सामाजिक परिवर्तन का समर्थन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार, कृषि निर्माता, वर्ष के सांस्कृतिक राजदूत, अंतर्राष्ट्रीय निर्माता पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ यात्रा निर्माता पुरस्कार, स्वच्छता राजदूत पुरस्कार, गेमिंग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर, सर्वश्रेष्ठ सूक्ष्म निर्माता, न्यू इंडिया चैंपियन अवार्ड, टेक क्रिएटर अवार्ड, हेरिटेज फैशन आइकन अवार्ड, सर्वाधिक रचनात्मक रचनाकार (पुरुष एवं महिला), खाद्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्माता, शिक्षा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार,सर्वश्रेष्ठ नैनो निर्माता, सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य एवं फिटनेस निर्माता शामिल हैं.