logo-image

तमिलनाडु हिंसा: तूतीकोरिन में घायल हुए लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे एक्टर कमल हासन

साउथ एक्टर और 'मक्कल नीधि मय्यम' पार्टी प्रमुख कमल हासन बुधवार को तूतीकोरिन के अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे।

Updated on: 23 May 2018, 03:27 PM

तूतीकोरिन:

साउथ एक्टर और 'मक्कल नीधि मय्यम' पार्टी प्रमुख कमल हासन तूतीकोरिन में हिंसक प्रदर्शन में घायल हुए लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान घायलों के परिजनों ने उनसे मदद की गुहार लगाई। 

बता दें कि वेदांता समूह की कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में कल 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए थे।

कमल हासन इन्हीं घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। उन्हें देखकर परिवारवालों ने कहा, 'प्लीज आइये और देखिए, उन्होंने हमारे साथ क्या किया है।'

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु : वेदांता समूह के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, पुलिस की गोली से 11 मरे-तूतिकोरिन में धारा 144 लागू 

कमल ने मरीजों से मिलकर उनका हाल पूछा। इस दौरान उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा, 'हमें पता होना चाहिए कि फायरिंग का आदेश किसने दिया था। यह मेरी नहीं, बल्कि पीड़ितों की मांग है। केवल मुआवजे की घोषणा करना समाधान नहीं है। यह उद्योग बंद होना चाहिए और यही लोगों की मांग है।'

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्टरलाइट कॉपर यूनिट को बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे 11 लोगों की मौत का मामला अब गरमा गया है। विपक्षी पार्टियां घटना की निंदा करते हुए विरोध जता रही हैं। वहीं, गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु: मद्रास HC ने स्टरलाइट कॉपर स्मेलटर के निर्माण पर लगाई रोक