logo-image

लगातार दूसरे दिन पाक ने तोड़ा सीजफायर, नौशेरा सेक्टर में भारी गोलीबारी कर रहा पाकिस्तान

लगातार दूसरे दिन पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारी गोलीबारी शुरू कर दी है। पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा के पास नौशेरा सेक्टर में शाम 6.40 बजे से लगातार गोलीबारी कर रहा है।

Updated on: 11 Jun 2017, 11:14 PM

highlights

  • लगातार दूसरे दिन पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारी गोलीबारी शुरू कर दी है
  • पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा के पास नौशेरा सेक्टर में शाम 6.40 बजे से लगातार गोलीबारी कर रहा है

 

New Delhi:

लगातार दूसरे दिन पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारी गोलीबारी शुरू कर दी है। पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा के पास नौशेरा सेक्टर में शाम 6.40 बजे से लगातार गोलीबारी कर रहा है।

शनिवार को भी पाकिस्तान ने कश्मीर के केजी घाटी में भारी गोलीबारी की थी। पाकिस्तानी आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के नियंत्रण रेखा का दौरा किए जाने के बाद से लगातार दूसरे दिन सीजफायर का उल्लंघन हुआ है। गोलीबारी में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। भारतीय सेना गोलीबारी की जवाब दे रही है।

अमरनाथ यात्रा के पहले कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशें तेज हुई है। हालांकि सेना ने आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करते 13 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले सेना ने उरी में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए पांच आतंकियों को मार गिराया था।

और पढ़ें: फिदायीन हमले के मकसद से घुसपैठ कर रहे थे उरी में मारे गए आतंकी: सेना

सेना के ऑपरेशन के बाद प्रवक्ता ने बताया कि उरी में मारे गए सभी आतंकी फिदायीन हमले के मकसद से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे।

और पढ़ें: पाक आर्मी चीफ के दौरे के बाद Loc पर पाकिस्तान ने शुरू की गोलीबारी, सेना दे ही जवाब