logo-image

होली पर राष्ट्रपति कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने दी देश को शुभकामनाएं कहा, 'आपसी सौहार्द बनाए रखे'

ष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होली के शुभ अवसर पर बधाई दी है और देश में मैत्री एवं सौहार्द की भावना मजबूत होने की कामना की है।

Updated on: 02 Mar 2018, 11:41 AM

नई दिल्ली:

देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने बधाई दी है और देश में मैत्री एवं सौहार्द की भावना मजबूत होने की कामना की है।

रामनाथ कोविंद 

राष्ट्रपति ने बधाई देते लिखा,‘होली के पावन अवसर पर सभी देश-वासियों को बधाई और शुभकामनाएं! रंगों का यह त्यौहार हमारे समाज में आपसी सौहार्द का जश्न है। मेरी कामना है कि हर एक के जीवन में यह पर्व शांति, सुख और समृद्धि लाए।'

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं।'

इसके अलावा भी कई जानी-मानी हस्तियों ने देशवासियों को बधाई दी।