logo-image

आज के समय में सभी समस्याओं की जड़ है आतंकवाद: सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आतंकवाद को सभी समस्याओं की जड़ बताते हुए इससे सख्ती से निपटने की अपील की है।

Updated on: 17 Jan 2018, 03:31 PM

highlights

  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आतंकवाद को सभी समस्याओं की जड़ बताते हुए इससे सख्ती से निपटने की अपील की है
  • सुषमा ने कहा कि आतंकवाद आज के सभी समस्याओं की जड़ है और इसके प्रति हमारा नजरिया पिछले कुछ दशकों में विकसित हुआ है

नई दिल्ली:

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आतंकवाद को सभी समस्याओं की जड़ बताते हुए इससे सख्ती से निपटने की अपील की है।

नई दिल्ली में चल रहे रायसीना डायलॉग के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, 'आतंकवाद आज के सभी समस्याओं की जड़ है और इसके प्रति हमारा नजरिया पिछले कुछ दशकों में विकसित हुआ है।'

स्वराज ने कहा कि डिजिटल के दौर में आतंकवाद की चुनौती पहले के मुकाबले ज्यादा गंभीर हुई है और इसमें चरमपंथ की भूमिका काफी अहम है।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद को कभी 'दूसरे की समस्या' या 'कानून-व्यवस्था की समस्या' के तौर पर देखा जाता था और इसका इस्तेमाल विदेश नीति के तौर पर किया जाता था लेकिन अब यह बीते समय की बात हो चुकी है।

उन्होंने कहा, 'हम इस बात को लेकर बिलकुल साफ है आतंकवाद से हर जगह समाज को खतरा है।'

कुछ विश्लेषकों का कहना है कि स्वराज का यह बयान परोक्ष रूप से पाकिस्तान की तरफ इशारा था। उन्होंने कहा कि सरकार की सरपरस्ती में चलाया जा रहा आतंकवाद ज्यादा खतरनाक है और यह अपने मालिकों को भी नहीं छोड़ता।

स्वराज ने कहा कि यह संदेश उन लोगों के लिए है, जिन्हें लगता है किआतंकवाद का इस्तेमाल सहूलियत के मुताबिक किया जा सकता है।

और पढ़ें: आतंकियों के हाथ में परमाणु और हथियार जाने का खतरा: आर्मी चीफ