logo-image

दिल्ली सरकार ने 4 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को दी मंजूरी, तीर्थ यात्रा के दौरान बुजुर्गों को मिलेगा बीमा

केजरीवाल सरकार ने आज कैबिनेट मीटिंग के दौरान चार महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मंजूरी की मुहर लगा दी।

Updated on: 10 Jan 2018, 12:00 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज कैबिनेट मीटिंग के दौरान चार महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगा दी।

सरकार ने मंगलवार को 1,000 गैर-एसी स्टैंडर्ड फ्लोर क्लस्टर बसों की खरीद के लिए निविदा जारी करने को मंजूरी प्रदान कर दी, जो शहर के बाहरी क्षेत्रों में चलाई जाएंगी।

दूसरे प्रस्ताव में सरकार ने उभरती हुई प्रतिभाओं के लिए स्कीम पास की है। अंडर 14 तक के खिलाड़ियों के लिए 2 लाख रुपये का खर्च और 1 लाख कोचिंग का खर्च उठाएगी। अंडर 17 तक के खिलाड़ियों के लिए 3 लाख रुपये का ख़र्च उठायेगी। इनका चयन एक कमिटी की ओर से किया जाएगा।

दिल्ली में 600 ऐसे बच्चे हैं जिन्हें इसका तुरंत फायदा होगा।।

वहीं तीसरे महत्वपूर्ण प्रस्ताव में सरकार ने स्पोर्ट्स की जो पॉलिसी बनाई है, वैसे ही आर्ट एंड कल्चर की भी पॉलिसी होगी। कोई भी अकेडमी दिल्ली के सरकारी स्कूल का इस्तेमाल कर सकती हैं जिसमें इन्हें 50 फीसदी बच्चे सरकारी स्कूल के रखने होंगे।

चौथे प्रस्ताव में तीर्थ यात्रा योजना के तहत 3 दिन 2 रात की यात्रा कराई जाएगी। मथुरा, वृंदावन, हरिद्वार, अजमेर, अमृतसर, और वैष्णो देवी जैसी तीर्थ यात्रायें करायी जायेगी। यात्रियों को एसी बस की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ उन्हें 2 लाख रुपये का बीमा भी मिलेगा।

बीमा की सुविधा 60 साल से ऊपर के लोगो के लिये रखी गई है।

और पढ़ेंः दिल्ली मंत्रिमंडल ने 1,000 क्लस्टर बसों की खरीद को दी मंजूरी