logo-image

रामदेव के बयान पर ओवैसी का पलटवार, 'हम अपनी पसंद से मुसलमान, पूर्वजों को किसी ने मजबूर नहीं किया'

योग गुरु बाबा रामदेव के बयान पर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है.

Updated on: 09 Feb 2019, 06:10 PM

नई दिल्ली:

अयोध्या में राम मदिर को लेकर सियासी गलियारों से अलग-अलग तर्क और पक्ष सामने आते है. ऐसा ही एक तर्क योग गुरु बाबा रामदेव ने भी दिया है, जिसपर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है. दरअसल रामदेव ने शुक्रवार को कहा था कि राम न केवल हिन्दुओं के बल्कि मुसलमानों के भी पूर्वज थे. रामदेव के बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आई है.

उनोने कहा, 'मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि अपनी मान्यता अपने तक रखें, ये दूसरों पर थोपना गलत है. RSS और संघ परिवार हर बार इस तरह के बयान देते हैं. हम अपनी पसंद से मुसलमान हैं, हमारे पूर्वजों को किसी ने मजबूर नहीं किया.'

रामदेव का बयान

गुजरात के खेड़ा जिले में संवावदातों से बातचीत के दौरान राम देव ने कहा, 'राम मंदिर मक्का मदीना में तो बनने वाला नहीं है. ये निर्विवादित सत्य है कि राम जन्मभूमि अयोध्या है और राम मात्र हिंदू ही नहीं मुस्लमानों के भी पूर्वज थे.'

और पढ़ें: Kumbh 2019: स्नान घाटों पर महिलाओं की फोटोग्राफी पर इलाहाबाद HC ने लगाई रोक 

इससे पहले भी जनसंख्या नियंत्रण पर रामदेव ने अजीबोगरीब बयान दिया था. रामदेव का कहना था कि सरकार को दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों से मतदान का अधिकार छीन लेना चाहिए. यह ऐसा पहली बार नहीं है जब योग गुरु का यह बयान सामने आया है. पिछले साल नवंबर में उन्होंने कहा था कि उनके जैसे लोग जो शादी नहीं करते उन्हें विशेष सम्मान मिलना चाहिए.