logo-image

GSEB Gujarat Board 12th HSC Commerce Stream Result 2019 gseb.org: गुजरात बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम रिजल्ट घोषित

GSEB gujarat board 12th HSC Commerce Stream Result 2019 gseb.org: गुजरात बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम रिजल्ट घोषित नीचे दिए लिंक से चेक करें अपनी पूरी मार्कशीट.

Updated on: 25 May 2019, 12:01 PM

highlights

  • Step Wise Guide To check Results
  • गुजरात बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2018 की समीक्षा (Gujarat Board 12th Result Analysis)
  • गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (GSEB) के बारे में (About GSEB)

नई दिल्ली:

LIVE GSEB gujarat board 12th HSC Commerce General Stream Result 2019 gseb.org, Gujarat Board 12th Results Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board: गुजरात बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट (Gujarat Board 12th Commerce Stream result) आज 25 मई 2019 को घोषित कर दिया गया. Student नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. Gujarat Board 12th का result गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board) घोषित करता है.

Important Details of Gujarat Board 12th Arts Science Results 2019

-GSEB Gujarat Board 12th HSC Arts Commerce General Stream Result 2019 Declared Live Updates: गुजरात बोर्ड 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स स्ट्रीम में 73% Pass
-गुजरात बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉंमर्स स्ट्रीम रिजल्ट में Anand district ने रिजल्ट परसेंटेज के मामले में top किया जबकि Dang districts का रिजल्ट सबसे खराब रहा.
-गुजरात बोर्ड में 3978 स्टूडेंट्स ने स्कोर किए 99% नंबर्स.
-गुजरात बोर्ड पासिंग परसेंटेज सब्जेक्ट वाइज
सिंधी- 90.48%
अंग्रेजी- 83.96%
मराठी- 79.65%
गुजराती- 72.43%
हिंदी- 69.90%
-3,55,562 candidates में से 2,60,503 ने गुजरात बोर्ड 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स में किया पास.
-गुजरात बोर्ड 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कियां रहीं अव्वल.
-गुजरात बोर्ड 12वीं में इस साल लड़कियों ने फिर से बाजी मारी है. 67.94 फीसदी लड़के इस साल पास हुए हैं जबकि 79.27 फीसदी लड़कियां 12वीं की परीक्षा में सफल हुई हैं.
- 25 मई 2019 दोपहर 12 बजे से शाम को 5 बजे तक ले सकते अपनी मार्कशीट हैं. स्टूडेंट्स अहमदाबाद शहर व अहमदाबाद ग्रामीण में मार्कशीट स्कूलों में दोपहर 1 बजे से 6 बजे के बीच ली जा सकती है.

Click Here to Check Gujarat Board Commerce Results 2019 Here

Step Wise Guide To check Results

यह भी पढ़ें: UK Board Results 2019: उत्तराखंड बोर्ड UBSE 10वीं का रिजल्ट जल्द होगा घोषित, ऐसे करें चेक

Step 1. Gujarat Board 12th Commerce का रिजल्ट चेक करने के लिए न्यूज स्टेट के बोर्ड पेज पर जाकर आप अपनी पूरी मार्कशीट चेक कर सकते हैं- Click Here
Step 2. एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर को दर्ज करें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
Step 3. Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
Step 4. रिजल्ट को डाउनलोड कर Print Out करा लें.

गुजरात बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2018 की समीक्षा (Gujarat Board 12th Result Analysis)

गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट अभी घोषित किया जाना बाकि है इसलिए GSEB रिजल्ट के विश्लेषण के लिए हम पिछले सालों की सूचनाओं की ही उपयोग करेंगे.
Year Number of Appeared Students Pass Percentage

Year Number of Appeared Students Pass Percentage
2018 3.35 lakh 55.55%
2017 5,05,651 56.82%
2016 4,90,645 54.56%
2015 4,01,234 56.76%

गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (GSEB) के बारे में (About GSEB)

गुजरात बोर्ड परीक्षा परिणाम
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) राज्य में माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) और उच्चतर माध्यमिक (स्कूल) प्रमाणपत्र (HSC) शिक्षा को विनियमित करने और बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1960 में गुजरात विधानसभा द्वारा स्थापित वैधानिक निकाय है. यह पाठ्यक्रम, अध्ययन सामग्री निर्धारित करता है और वार्षिक माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) और उच्चतर माध्यमिक (स्कूल) प्रमाणपत्र (HSC) परीक्षा आयोजित करता है. गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) भी राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं जिसे लोकप्रिय रूप से GUJCET के रूप में जाना जाता है.