logo-image

विलेन डैनी डेन्जोंगपा होना चाहते थे भारतीय सेना में भर्ती

एक्टर डैनी डेन्जोंगपा का असली नाम Tshering Phintso Denzongpa है. लेकिन ज्यादातर लोग उन्हें डैनी के नाम से ही जानते हैं.

Updated on: 25 Feb 2022, 01:54 PM

मुंबई:

बॉलीवुड में ऐसे कई बड़े एक्टर हैं, जिन्होंने हमेशा अपने किरदार से लोगों को कुछ ना कुछ सीखाया है.  इनका किरदार भले ही फिल्म में हीरो का ना रहा हो लेकिन अहमियत इनकी हीरो से कम नहीं थी. उन्हीं में से एक जाबाज एक्टर थे डैनी डेन्जोंगपा खलनायक जिनके चाहने वालो की कमी आज भी नहीं है.  उनके हर एक किरदार को फैंस दिल खोलकर प्यार दिया. आज एक्टर का जन्मदिन हैं. जो उनके और उनके परिवार वालों के लिए बेहद खास है. डैनी का जन्म 25 फरवरी 1949 को सिक्किम में हुआ था.  एक्टिंग में अपना करियर बनाने से पहले डैनी भारतीय सेना में  जाना चाहते थे.  इसके साथ ही उनकी मां की भी ये ख्वाहिश थी. 

यह भी जानिए -  हर दिन बदल रहा है, आलिया भट्ट का अवतार

आपको बताते चले कि एक्टर डैनी डेन्जोंगपा का असली नाम Tshering Phintso Denzongpa है. लेकिन ज्यादातर लोग उन्हें डैनी के नाम से ही जानते हैं. जब उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपना कदम रखा था तब उन्हें उनके बोल्ड आवाज और एक्टिंग के दम पर उनको पहचान मिली थी.  उन्होंने  फिल्म अग्निपथ, हम अंदर बाहर, चुनौती, क्रांतिवीर, अंधा कानून ,घातक और  इंडियन में काम किया.  इन फिल्मों में भले ही उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था. लेकिन अपने रोल से ही इन्होंने फिल्मों में जान डाल दी थी. आज भी इनके हर किरदार को याद किया जाता है.