logo-image

Sushant Suicide Case: पुलिस के पास नहीं गए फिल्ममेकर शेखर कपूर, ऐसे दर्ज करवाया बयान

सुशांत सुसाइड केस (Sushant Suicide Case) में मुंबई पुलिस के पास अब एक्टर-डायरेक्टर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) का बयान भी दर्ज हो गया है. शेखर कपूर (Shekhar Kapur) इन दिनों उत्तराखंड में हैं जिसकी वजह से उन्होंने ईमेल के जरिए अपना बयान दर्ज करवाया है

Updated on: 09 Jul 2020, 10:45 AM

नई दिल्ली:

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की वजह जानने के लिए मुंबई पुलिस अब तक 30 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. सुशांत सुसाइड केस (Sushant Suicide Case) में मुंबई पुलिस के पास अब एक्टर-डायरेक्टर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) का बयान भी दर्ज हो गया है. शेखर कपूर (Shekhar Kapur) इन दिनों उत्तराखंड में हैं जिसकी वजह से उन्होंने ईमेल के जरिए अपना बयान दर्ज करवाया है. इससे पहले फेमस फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया था.

‘मिस्टर इंडिया’ और ‘बैंडिट क्वीन’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) सुशांत के साथ यशराज बैनर के तले फिल्म 'पानी' बनाने वाले थे लेकिन कुछ कारणों की वजह से यह फिल्म नहीं बन पाई. वहीं सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की खुदकुशी के बाद शेखर कपूर (Shekhar Kapur) के ट्वीट से सभी का ध्यान खींचा था.

यह भी पढ़ें: अंतिम यात्रा पर निकले दिग्गज अभिनेता जगदीप, देखें तस्वीरें

शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने अपने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं जानता था कि तुम किस दर्द से गुजर रहे थे. मैं उन लोगों की भी कहानी जानता था जिन्होंने तुम्हें इतनी बुरी तरह निराश किया कि तुम मेरे कंधों पर सिर रखकर रोया करते थे. काश मैं पिछले 6 महीनों में तुम्हारे पास होता. काश तुम मेरे से संपर्क करते. तुम्हारे साथ जो हुआ वो उनका कर्म था, तुम्हारा नहीं.' इससे पहले अपने एक ट्वीट में शेखर कपूर ने लिखा, 'डियर सुशांत, तुम्हारे पास पेश करने के लिए बहुत कुछ था. शायद ये दुनिया तुम्हारे विश्वास के लायक नहीं थी. तुम्हें इस तरह जाना नहीं चाहिए था, लेकिन तुम एक युवा के शरीर में एक बुजुर्ग बुद्धिमान व्यक्ति की आत्मा थे.'

यह भी पढ़ें: फिल्म अभिनेता जगदीप का निधन, बॉलीवुड से मिला ये रिएक्शन

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून को मुंबई के अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों से पूछताछ चल रही है

.