logo-image

'मणिकर्णिका' में खादी पहने नजर आएंगी कंगना रनौत, ये है खास वजह

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) में खादी पहने नजर आएंगी.

Updated on: 22 Jan 2019, 06:46 PM

मुंबई:

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) में खादी पहने नजर आएंगी. फिल्म में कंगना (Kangana) मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभा रही हैं.

कंगना के अलावा फिल्म के अन्य कलाकार भी खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा प्रायोजित खूबसूरत खादी परिधान पहने नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: #MeToo: कंगना रनौत का चौंकाने वाला बयान, भीड़ में एक शख्स ने इस तरह किया था दुर्व्यवहार 

केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि साल 1926 से महात्मा गांधीजी खादी को स्वराज के प्रतीक का दर्जा देते रहे थे. हमें भारत की आजादी की अदम्य भावना का हिस्सा होने पर गर्व है.'

'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में खादी पोशाकों को नीता लुल्ला ने डिजाइन किए हैं. यह फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज हो रही है.

ये भी पढ़ें: 2 दिन...14 घंटे कुर्सी पर बैठकर ऐसा लुक अपना रहे हैं आर माधवन, जानें क्यों?

इसमें कंगना रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में उनके अलावा अंकिता लोखंडे, डैनी डेन्जोंगपा, जीशू सेनगुप्ता और अतुल कुलकर्णी भी अहम किरदार निभा रहे हैं.