logo-image

99 प्रतिशत लोगों ने 'मिस्‍टर इंडिया' को बड़े पर्दे पर नहीं देखा, जानें शेखर कपूर ने क्‍यों कही यह बात

कंटेंट की गुणवत्ता के बारे में शेखर कपूर (Shekhar Kapur) की राय ऐसे समय में आई है, जब देश भर के सिनेमाघर कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए बंद किए गए हैं

Updated on: 15 Jul 2020, 04:42 PM

नई दिल्ली:

मशहूर फिल्मकार शेखर कपूर (Shekhar Kapur) इन दिनों अपने ट्वीट्स की वजह से काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने एक ऐसा ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शेखर कपूर (Shekhar Kapur) का मानना है कि कंटेंट की गुणवत्ता मायने रखती है, न कि स्क्रीन का आकार. दरअसल, शेखर कपूर ने यह ट्वीट कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के वजह से बंद हुए सिनेमाघर को लेकर किया है.

शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'लोगों में डर है कि बड़े स्क्रीन के लिए बनी फिल्में कभी भी टीवी, वीडियो या फोन जैसे छोटी स्क्रीन पर प्रभावी नहीं होंगी. मिस्टर इंडिया के 99 प्रतिशत प्रशंसकों ने इसे कभी भी बड़े पर्दे पर नहीं देखा है. और वे अब भी इसे छोटे स्क्रीन पर देखने का आनंद ले रहे हैं. लिहाजा कंटेंट मायने रखता है.'

यह भी पढ़ें: 'पैन-इंडिया स्टार' गूगल करने पर क्यों आता है प्रभास का नाम, जानें इसका राज

कंटेंट की गुणवत्ता के बारे में शेखर कपूर (Shekhar Kapur)  की राय ऐसे समय में आई है, जब देश भर के सिनेमाघर कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए बंद किए गए हैं. जिसके कारण विशेष रूप से छोटे और मध्यम बजट की फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं.

यह भी पढ़ें: Shakuntala Devi Trailer: विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Video

शेखर कपूर (Shekhar Kapur) के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'मेरी बेटी को यह फिल्म बहुत पसंद है और वह कह रही है कि पापा मैं चीन के खिलाफ लड़ने के लिए मिस्टर इंडिया क्यों नहीं बन सकती.' इस पर कपूर ने जबाव दिया, 'मैं आपकी बेटी को अ दृश्य होने के लिए मिस्टर इंडिया का सीक्रेट फॉर्मूला भेजूंगा.' इससे पहले उन्होंने मंगलवार को 'थियेटर स्टार सिस्टम' खत्म होने को लेकर ट्वीट किया था. शेखर कपूर (Shekhar Kapur)ने लिखा था, 'थिएटर कम से कम एक साल नहीं खुलेंगे. ऐसे में पहले हफ्ते में 100 करोड़ रुपये का बिजनेस करने के प्रचार सिस्टम अब खत्म हो चुके हैं. सितारों को मौजूदा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाना होगा.'