logo-image

ऋषि कपूर ने रितेश-जेनेलिया के संग लिया 'घर के खाने' का आनंद, देखें तस्वीर

नीतू कपूर (Neetu Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.

Updated on: 03 Aug 2019, 06:03 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और उनकी पत्नी अभिनेत्री जेनेलिया (Genelia D'Souza) हाल ही में न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) से मिलने पहुंचे. ऋषि कपूर की पत्नी अभिनेत्री नीतू ने इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को इस मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'जब से हमारी उलटी गिनती शुरू हुई है. जश्न मनाने का सबसे बेहतरीन तरीका है, घर का देसी खाना वह भी प्यारे, मजबूत और प्रेरणादायक दंपति जेनेलिया और रितेश के साथ.'

अभिनेता अनुपम खेर भी उनके साथ तस्वीर में देखे जा सकते हैं. नीतू ने इसी में आगे लिखा, 'हमारा अपना अनुपम.'

यह भी पढ़ें- दीया मिर्जा ने किया खुलासा, कहा- पति से अलग होने की वजह 'कनिका' नहीं बल्कि...

ऋषि ने उनसे मिलने आने के लिए जेनेलिया, रितेश और अनुपम का शुक्रिया अदा किया. नीतू कपूर (Neetu Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.

View this post on Instagram

Always a pleasure spending time with Anupam 🥰 he has been a great support all thru🙏

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

पिछले कुछ महीनों से परिवार के सदस्यों सहित कई दोस्तों ने ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) से मुलाकात की और इस बात का ध्यान रखा कि इस दौरान वे बीमारी के इस दौर से गुजर रहे अभिनेता को खुश रखें. फिल्म और उद्योग जगत के कुछ सेलेब्रिटीज, जिन्होंने ऋषि (Rishi Kapoor) और नीतू से मुलाकात की, उनमें अनिल अंबानी (Anil Ambani) और उनकी पत्नी टीना, मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता, करण जौहर, शाहरुख खान (Shahrukh Khan), आमिर खान (Aamir Khan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra) और अनुपम खेर शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Bollywood Top 5: आज ही के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था पुनर्जन्म तो सुनील ग्रोवर ने शेयर की स्ट्रगल स्टोरी

View this post on Instagram

Your family is your whole world ❤️ so so many LOVES in these beautiful moments 🙏🤗🥰

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

इस बीच अप्रैल में एक खबर आई थी कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अब 'कैंसर मुक्त' हैं और अपने जन्मदिन 4 सितंबर से पहले भारत वापस आ जाएंगे.

(इनपुट- आईएएनएस से)