logo-image

Chandigarh Election Result 2019 Live Updates: चंडीगढ़ सीट से किरण खेर आगे

गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना के रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे. तो बने रहिए NewsState.com के साथ..

Updated on: 23 May 2019, 08:42 AM

नई दिल्ली:

चंडीगढ़ भारत का केंद्र शासित प्रदेश है. यह दो राज्यों पंजाब और हरियाणा की राजधानी है. चंडीगढ़ की सीट पर पहली बार 1967 में लोकसभा चुनाव हुआ था. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए यहां बीजेपी से किरण खेर कांग्रेस से पवन कुमार बंसल और बीएसपी से परवीन कुमार मैदान में हैं. मौजूदा सांसद किरण खेर से पहले यहां से कांग्रेस के पवन कुमार बंसल सांसद थे. इस सीट पर बंसल 4 बार कांग्रेस का परचम लहरा चुके हैं. जिसमें उन्होंने 3 बार लगातार जीत दर्ज की है. पवन कुमार बंसल से पहले यहां से बीजेपी के सत्यपाल जैन ने लगातार दो बार सांसद चुनकर आए थे. 

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

किरण खेर चंडीगढ़ से आगे

11 बजे तक चंडीगढ़ से बीजेपी आगे. 

calenderIcon 08:37 (IST)
shareIcon

calenderIcon 08:36 (IST)
shareIcon

किरण खेर चल रही आगे..

किरण खेर चल रही हैं आगे

calenderIcon 07:07 (IST)
shareIcon

क्या फिर चलेगा BJP का जादू

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) का सिकंदर कौन होगा. इसका पता कुछ ही देर में चल जाएगा. लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावों की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी.