logo-image

बीजेपी ही जीतेगी अगला लोकसभा चुनाव, राजनाथ सिंह ने किया दावा

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा के एक कार्यक्रम कहा कि भाजपा 2019 में फिर से सत्ता में आएगी, और आगामी लोकसभा चुनाव सत्तारूढ़ पार्टी के लिए कोई चुनौती नहीं है

Updated on: 21 Jan 2019, 08:07 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा के एक कार्यक्रम कहा कि बीजेपी 2019 में फिर से सत्ता में आएगी, और आगामी लोकसभा चुनाव सत्तारूढ़ पार्टी के लिए कोई चुनौती नहीं है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आयोजित विपक्षी रैली पर निशाना साधते हुए, राजनाथ ने कहा कि 'महागठबंधन' बनाने का प्रयास यह दिखाता है कि कैसे अन्य पार्टियां डरी हुई हैं.

सिंह ने यहां एक सीआईएसएफ शिविर में केंद्रीय विद्यालय की आधारशिला रखने के बाद कहा, "आगामी लोकसभा चुनाव हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार बनाने जा रहे हैं. देश के लोग हमारे साथ हैं."

भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी द्वारा भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "उसे निश्चित ही भारत लाया जाएगा. किसी को बख्शा नहीं जाएगा."