logo-image

तृणमूल कांग्रेस बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को 30 अप्रैल तक चुनाव आयोग ने किया नजरबंद

राज्य में 29 अप्रैल को चौथे चरण के लिए मतदान होगा, मतदान अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल मुख्य चुनाव आयुक्त से किया निवेदन

Updated on: 28 Apr 2019, 11:23 PM

ऩई दिल्ली:

तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को 30 अप्रैल तक के लिए नजरबंद कर लिया गया है. राज्य में 29 अप्रैल को चौथे चरण के लिए मतदान होगा. मतदान अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल मुख्य चुनाव आयुक्त से निवेदन किया था कि राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए टीएमसी अध्यक्ष को उसके घर से गिरफ्तार किया जाए. जिलाअधिकारी और केंद्रीय बल ने उसे गिरफ्तार कर उसके घर में रखेगा. वह इस क्षेत्र में मसल्स मैन हैं. चुनाव अधिकारी को अंदेशा था कि वह चुनाव को प्रभावित कर सकता है. इसलिए उसे नजरबंद किया गया.

ये भी पढ़ें - लखनऊ के जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों को समय सीमा में बदलाव के दिए निर्देश, ये होगी टाइमिंग

उधर टीएमसी ने WWE के रिंग में दुनियाभर के ताकतवर पहलवानों को धूल चटा चुके रेसलर 'द ग्रेट खली' (The Great Khali) ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल से जाधवपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार अनुपम हाजरा के लिए चुनाव प्रचार किया. आपको बता दें कि खली अनुपम हाजरा के खास मित्रों में से एक हैं. उनके इस चुनाव प्रचार के बाद रविवार को पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायती पत्र लिखा है.