logo-image

TS Board Inter Ist and IInd Year Result 2019 : तेलंगाना इंटर का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

तेलंगाना बोर्ड का इंटर जनरल और वोकेशन रिजल्ट आज 5 बजे घोषित होगा.

Updated on: 18 Apr 2019, 07:12 PM

नई दिल्ली:

TS Board Inter Ist Year-IInd Year (General Vocational Results 2019): तेलंगाना बोर्ड का रिजल्ट आज शाम 5 बजे घोषित करने के लिए बोर्ड के अधिकारी प्रेस कांफ्रेस कर रहे हैं लेकिन इस बीच में तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट डाउन हो गई है. इंटर फर्स्ट इयर, सेकेंड इयर जनरल स्टीम के रिजल्ट के साथ-साथ वोकेशनल सब्जेक्ट्स के भी रिजल्ट घोषित किए जाने हैं. परीक्षा खत्म होने के बाद अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 13 अप्रैल 2018 को घोषित किया गया था. इस बार भी तेलंगाना 12वीं वोकेशनल बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट 18 अप्रैल को षाम 5 बजे का घोषित होना है.

लगभग 4, 36, 000 उम्मीदवार टीएस इंटर द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए हैं. यहां हम आपको तेलंगाना बोर्ड के छोटे-बड़े हर अपडेट देते रहेंगे. अपडेट्स के लिए नीचे scroll करें. 

 

 

 

calenderIcon 18:50 (IST)
shareIcon

तेलंगाना 11वीं बोर्ड परीक्षा (इंटर फर्स्ट ईयर) में 2 लाख 70 हजार 5 सौ 75 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. इसका पास पर्सेंटेज 59.8 प्रतिशत रहा. वहीं 12वीं (इंटर सैकेंड ईयर) में 2 लाख 71 हजार 9 सौ 49 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. इसका पास पर्सेंटेज 65 प्रतिशत रहा.

calenderIcon 18:08 (IST)
shareIcon

तेलंगाना बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी की.


calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

तेलंगाना 11वीं बोर्ड परीक्षा में 4 लाख 52 हजार 5 सौ 50 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

calenderIcon 17:59 (IST)
shareIcon

तेलंगाना 12वीं बोर्ड परीक्षा में 8 लाख 70 हजार 9 सौ 74 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.


 

calenderIcon 17:56 (IST)
shareIcon

तेलंगाना 11वीं बोर्ड परीक्षा में भी लड़कियों ने बाजी मारी. लड़कियों ने 62.2 प्रतिशत अंक के साथ बाजी मारी. वहीं लड़कों को सिर्फ 53.14 प्रतिशत अंक मिला. लड़कियों ने 9 प्रतिशत से लड़कों को मात दी. 

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

तेलंगाना 12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों को 3.3 प्रतिशत अंक से दी मात

calenderIcon 17:50 (IST)
shareIcon
तेलंगाना 12वीं बोर्ड के परिणाम में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.5 प्रतिशत रहा. वहीं लड़कों का 68.2 प्रतिशत

रहा. 
calenderIcon 17:44 (IST)
shareIcon

तेलंगाना 12वीं बोर्ड की परीक्षा में मेदचल जिला ने 76 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है. 75 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे नंबर पर कोमाराम भीम जिला रहा. वहीं मेदक जिला 34 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

calenderIcon 17:39 (IST)
shareIcon

न्यूज स्टेट की वेबसाइट पर पूरी मार्कशीट उपलब्ध है. परीक्षार्थी यहां से अपना मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. 

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

तेलंगाना 11वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो चुका है. मेदचल जिला 76 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया. रंगा रेड्डी जिला ने 71 प्रतिशत मार्क के साथ दूसरे नंबर पर रहे. वहीं मेदक जिला ने 29 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

calenderIcon 17:23 (IST)
shareIcon

तेलंगाना बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. या आप इस लिंक पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं -http://examresults.ts.nic.in/

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

Telangana Board की ऑफिशियल वेबसाइट हुई क्रैश

calenderIcon 17:07 (IST)
shareIcon

तेलंगाना बोर्ड का रिजल्ट घोषित करने के लिए शाम 5 बजे से पीसी जारी है. 

calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

जल्द ही तेलंगाना बोर्ड ऑफिशियल जल्द ही प्रेस कांफ्रेस करने वाले हैं. (TSBIE) Official will do a press conference shortly.

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

TSBIE का रिजल्ट बस 15 मिनट में होगा घोषित. ये है रिजल्ट चेक करने का direct link- https://www.newsstate.com/board-results

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

डॉ. बी जनार्दन रेड्डी, तेलंगाना एजुकेशन डिपार्टंमेंट के सेकेट्ररी एक घंटे से भी कम समय में तेलंगाना बोर्ड के इंटरमीडिएट फर्स्ट इयर और सेकेंड इयर का रिजल्ट घोषित करेंगे. 

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

Telangana Board (TSBIE) के इंटरमीडिएट फर्स्ट इयर और सेकेंड इयर (General/Vocational) रिजल्ट चेक करने के ये हैं Easy Steps - देखिए ये Video 


calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

Telangana Board of Intermediate Education का रिजल्ट सबसे पहले News State पर चेक करें. (Check Telangana Board Result on latest update on newsstate.com)

calenderIcon 15:20 (IST)
shareIcon

TS board ने रिजल्ट्स की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की 


calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

तेलंगाना बोर्ड का इंटर फर्स्ट इयर और सेकेंड इयर के वोकेशनल रिजल्ट इन लिंक्स पर कर पाएंगे चेक (Check your TS Board Inter Ist and IInd Year Vocational Result by clicking on this link mentioned below)


INTER FIRST YEAR VOCATIONAL RESULT-CLICK HERE


INTER SECOND YEAR VOCATIONAL RESULT-CLICK HERE

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

पिछले साल इंटर फर्स्ट इयर का पासिंग परसेंटेज 62.35 था और इंटर फाइनल इयर का 67.25 परसेंट था. (Last Year TS Board Inter Ist Year Result passing percentage was 62.35 percentage and Inter final year passing percentage was 67.25)

calenderIcon 14:09 (IST)
shareIcon

तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट TSBIE के हैदराबाद ऑफिस विद्या भवन से घोषित किया जाएगा. 

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

तेलंगाना बोर्ड TSBIE Inter का रिजल्ट News State की वेबसाइट पर जाकर भी चेक किया जा सकता है. इसके अलावा आप तेलंगाना बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  tsbie.cgg.gov.in या bie.telangana.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है. 

calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

इस साल तेलंगाना बोर्ड (TSBIE) इंटर के रिजल्ट्स में करीब 9 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया है. (Total 9 Lakh Students are waiting for Telangana Inter Ist and IInd Year Board Results)

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

तेलंगाना बोर्ड इंटर फर्स्ट इयर और सेकेंड इयर का रिजल्ट आज शाम 5 बजे तक घोषित किया जाना है. (TS Board Intermediate First Year Second Year results is scheduled to announced today at 5 pm)