logo-image

Kerala Board SSLC 10th Results 2019: DHSE to declared SSLC Results 2019 shortly, Enter your roll number and check results

Kerala Board SSLC 10th Results 2019: DHSE to declared SSLC Results 2019 नीचे दिए direct link से करें अपना रिजल्ट चेक.

Updated on: 06 May 2019, 02:46 PM

highlights

  • Direct Link to Check Kerala SSLC Results 2019
  • Step-to-step guide to check Kerala SSLC Results
  • Official website of Kerala Board 

नई दिल्ली:

Kerala Board SSLC Results 2019, DHSE-Department of Higher Secondary Education, dhsekerala.gov.in,www.kerala result.nic.in:  उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग (DHSE-Department of Higher Secondary Educationकेरल बोर्ड (Kerala Board)  6 मई को केरल एसएसएलसी 2019 (Kerala Board SSLC or Class 10th results 2019) रिजल्ट घोषित. Kerala Board or DHSE SSLC result 2019 declared.

Here is the direct link to check Kerala board SSLC results- CLICK HERE 

केरल बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केरल बोर्ड एसएसएलसी (Kerala Board SSLC Results 2019) के स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dhsekerala.gov.in या www.kerala result.nic.in पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं. According to sources, SSLC result will be published on the official website hsekerala.gov.in or www.kerala result.nic.in.  

यह भी पढ़ें: Assam Board Result 2019: इस दिन आ सकता है 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

बता दें कि इस साल केरल बोर्ड रेगुलर स्ट्रीम में करीब 4.3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है. एक साउथ इंडियन न्यूज पेपर ने बताया है कि केरल बोर्ड के आंसर शीटों की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और रिजल्ट की अनाउंसमेंट होना केवल बाकी है. बता दें कि पिछले साल, केरल एसएसएलसी के परिणाम 3 मई, 2018 को घोषित किए गए थे और पास प्रतिशत 97.84 प्रतिशत था. 

Over the course of the year, more than 4.3 lakh students have passed the examination in Kerala board racer stream. A South Indian Newspaper has reported that the assessment process for the Kerala Board's internal sheets has been completed and the result of the result is only to be announced. Let us know that last year, Kerala SSC results were announced on May 3, 2018, and the pass percentage was 97.84 percent.

Direct link to check Kerala board Class SSLC Result 2019- Click Here

इन स्टेप्स को फॉलो कर करें अपना रिजल्ट चेक (Follow Steps to Check Kerala Board Result 2019)

Step 1. Kerala Board का रिजल्ट चेक करने के लिए News State के बोर्ड रिजल्ट पेज Kerala Board Page पर विजिट करें. (Visit on our website newsnationtv.com)

Step 2. बोर्ड परिणाम (Board Result) टैब पर क्लिक करें. (Click On Board Result tab)

Step 3. आपके स्क्रीन पर Kerala Board का रिजल्ट पेज होगा. (Visit the page of Kerala Board and click on it)

Step 4. Kerala Board Result आते ही स्क्रीन पर आपका Roll Number और अन्य डिटेल्स भरें. (Feed your roll number)

यह भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2019 2019: HBSE कभी भी घोषित कर सकता है 10वीं और 12वीं के रिजल्ट

Step 5. View Result पर क्लिक करें. (click on view result)

Step 6. आपके Screen पर आपका रिजल्ट आ जाएगा. (You will see your SSLC results on your computer screen)

About Kerala State Education Board

केरल राज्य शिक्षा बोर्ड को केरल बोर्ड ऑफ़ हायर सेकेंडरी एजुकेशन के नाम से भी जाना जाता है. यह तिरुवनंतपुरम, केरल में स्थित है. केरल में माध्यमिक और कॉलेजिएट शिक्षा के संचालन के पुनर्गठन के लिए राज्य शिक्षा बोर्ड की स्थापना वर्ष 1990 में की गई थी. केरल बोर्ड से संबद्ध और संबद्ध कुछ निजी और सरकारी स्कूल हैं. एसएसएलसी और एचएससी बोर्ड परीक्षा हर साल केरल बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती हैं और परिणाम बोर्ड द्वारा भी घोषित किए जाते हैं. केरल बोर्ड द्वारा योग्य छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाते हैं. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.keralaresults.nic.in है.