logo-image

एमएस धोनी की बैटिंग पर फिदा सहवाग ने किया Tweet, बना दिया नया मंत्र

वैसे तो (Mahendra Singh Dhoni) कई मौकों पर शानदार फिनिशर की भूमिका निभाते हुए टीम इंडिया को जीत दिला चुके हैं.

Updated on: 19 Jan 2019, 12:39 PM

नई दिल्‍ली:

वैसे तो  (Mahendra Singh Dhoni) कई मौकों पर शानदार फिनिशर की भूमिका निभाते हुए टीम इंडिया को जीत दिला चुके हैं. 2011 के बाद यह पहला मौका है जब धोनी को वन डे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्‍कार मिला है. उन्‍हें सात साल पहले इंग्‍लैड के खिलाफ यह पुरस्‍कार मिला था. दुनिया के इस बेस्‍ट फिनिशर के दम पर भारत ने पहली बार ऑस्‍ट्रेलिया को वनडे सीरीज में शिकस्‍त देने में कामयाब हुई.

यह भी पढ़ेंः महेंद्र सिंह धोनी के दीवाने हुए कोहली और शास्त्री, कहा 30-40 साल में एक बार पैदा होता है ऐसा खिलाड़ी

धोनी के इस प्रदर्शन पर अमिताभ बच्‍चन से लेकर क्रिकेट जगत की कई हस्‍तियों ने ट्वीट कर बधाई दी है. अपने जमाने के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने धोनी के बारे में एक मजेदार Tweetकिया है. उन्‍होंने लिखा है ओम फिनिशाय नमः

बता दें धोनी ने अब तक 335 वनडे खेले हैं. इनमें से भारत ने 112 में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की. जीते गए मैचों की 73 पारियों में धोनी 103.07 की औसत से 2783 रन बनाए हैं. इससे पहले सक्सेसफुल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा औसत विराट कोहली का था. कोहली ने 78 पारियों में 97.98 की औसत से 4899 रन बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया में 1000 वनडे रन बनाने वाले चौथे भारतीय

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 1000 वनडे रन पूरा करने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा यह मुकाम हासिल कर चुके हैं. धोनी ने मेलबर्न वनडे में जैसे ही अपना 34वां रन पूरा किया वे ऑस्ट्रेलिया में 1000 वनडे रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए. धोनी ने सिडनी में खेले गए इस सीरीज के पहले वनडे में भारत के लिए अपने 10 हजार रन पूरे किए थे. धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 हजार से ज्यादा रन हैं.

वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट ने लगाए सबसे ज्यादा 21 शतक

खिलाड़ी टीम पारी रन औसत शतक
महेंद्र सिंह धोनी भारत 73 2783 103.07 2
विराट कोहली भारत 78 4899 97.98 21
माइकल बेवन ऑस्ट्रेलिया 45 1725 86.25 3
एबी डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका 59 2566 82.77 5
जो रूट इंग्लैंड 34 1556 77.80 4
माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया 53 2142 73.86 3