logo-image
Live

IND vs WI, 1st T20: भारत ने 5 विकेट से वेस्टइंडीज को हराया

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर यहां इडेन गार्डन्स स्टेडियम में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Updated on: 04 Nov 2018, 10:43 PM

नई दिल्ली:

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर यहां इडेन गार्डन्स स्टेडियम में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत में दोनों टीमों के बीच यह पहली टी-20 सीरीज है। मेजबान टीम के लिए क्रुणाल पांड्या और खलील अहमद अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में पर्दापण कर रहे हैं जबकि चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह उमेश यादव इस मैच में टीम का हिस्सा होंगे।

मौजूदा टी-20 विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज की ओर से ओशाने थॉमस, खैरी पिएरे, फाबियान एलान अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में पर्दापण कर रहे हैं। 

calenderIcon 22:17 (IST)
shareIcon

भारत ने 5 विकेट से जीता मैच

calenderIcon 22:16 (IST)
shareIcon

क्रुणाल पांड्या ने लगाया बेहतरीन चौका

calenderIcon 22:15 (IST)
shareIcon

16 बॉल में भारत को जीत के लिए बनाने हैं 8 रन

calenderIcon 22:11 (IST)
shareIcon

क्रुणाल पांड्या ने 17वें ओवर में लगाया अपना दूसरा चौका

calenderIcon 22:08 (IST)
shareIcon

क्रुणाल पांड्या ने अंतरराष्ट्रीय मैच में लगाया अपना पहला चौका

calenderIcon 22:06 (IST)
shareIcon

जीत के लिए भारत को चाहिए 26 बॉल पर 22 रन

calenderIcon 22:10 (IST)
shareIcon

मनीष पांडे की जगह क्रुणाल पांड्या ने संभाला दिनेश कार्तिक के साथ एक छोर

calenderIcon 22:04 (IST)
shareIcon

15 ओवर बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 83 रन

calenderIcon 22:14 (IST)
shareIcon

पियरे के गेंद पर मनीष तिवारी ने खेला खराब शॉट, उन्ही को कैच देकर हुए आउट, 16 रन बनाकर लौट गए पवेलियन 

calenderIcon 22:11 (IST)
shareIcon

भारत का पांचवां विकेट गिरा, मनीष पांडे लौटे पवेलियन 

calenderIcon 22:00 (IST)
shareIcon

भारत को मैच जीतने के लिए 29 बॉल पर 35 रन बनाने हैं.

calenderIcon 22:00 (IST)
shareIcon

14 ओवर बाद भारत का स्कोर 80 पर 4 विकेट

calenderIcon 21:52 (IST)
shareIcon

कार्तिक ने लेग पर एक और चौका लगाया, ओवर से 12 रन आए

calenderIcon 21:51 (IST)
shareIcon

एक और खराब गेंद पोलार्ड की ओर से और नतीजा एक बार फिर वही लेग साइड पर 4 रन

calenderIcon 21:49 (IST)
shareIcon

पोलार्ड ने पहली गेंद खराब फेंकी, कार्तिक ने 4 रन जड़े

calenderIcon 21:46 (IST)
shareIcon

पहले ओवर में महज 3 रन आए, भारत का स्कोर 57/4

calenderIcon 21:44 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज ने पियरे को गेंदबाजी के लिए बुलाया

calenderIcon 21:40 (IST)
shareIcon

10 ओवर समाप्त, भारत का स्कोर 54/4

calenderIcon 21:38 (IST)
shareIcon

9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 52/4

calenderIcon 21:37 (IST)
shareIcon

थॉमस की गेंद पर कार्तिक ने छक्का लगाया और इसी के साथ भारत के 50 रन पूरे

calenderIcon 21:33 (IST)
shareIcon

जीत के लिए भारत को 71 गेंद में 64 रन की जरूरत

calenderIcon 21:33 (IST)
shareIcon

थॉमस को एक बार फिर से गेंदबाजी मे वापस ले आए हैं वेस्टइंडीज कप्तान

calenderIcon 21:31 (IST)
shareIcon

ब्रैथवेट का मेडन विकेट ओवर, 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 45/4

calenderIcon 21:30 (IST)
shareIcon

दिनेश कार्तिक क्रीज पर, भारत को एक साझेदारी की जरूरत

calenderIcon 21:28 (IST)
shareIcon

भारत को लगा चौथा झटका, के एल राहुल आउट

calenderIcon 21:27 (IST)
shareIcon

विकेटों का पतन जारी, के एल राहुल ने सीधा फील्डर के हाथ में थमा दी गेंद

calenderIcon 21:26 (IST)
shareIcon

7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 45/3

calenderIcon 21:25 (IST)
shareIcon

मनीष पांडे ने स्ट्रेट ड्राइव लगा 4 रन बनाए

calenderIcon 21:20 (IST)
shareIcon

पंत की जगह मनीष पांडे मैदान पर, 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 35/3

calenderIcon 21:18 (IST)
shareIcon

पंत का बेहद खराब शॉट, कैच आउट, भारत को लगा तीसरा झटका

calenderIcon 21:17 (IST)
shareIcon

पावरप्ले का आखिरी ओवर, पंत के सामने ब्रैथवेट

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

आखिरी गेंद पर राहुल के चौके से 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 32/2

calenderIcon 21:11 (IST)
shareIcon

थॉमस एक बार फिर से गेंदबाजी के लिए, अपने तीसरे ओवर की शुरुआत करते हुए

calenderIcon 21:07 (IST)
shareIcon

धवन के आउट होने के बाद रिषभ पंत मैदान पर

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

के एल राहुल के बल्ले से खूबसूरत शॉट, जड़ा चौका

calenderIcon 21:04 (IST)
shareIcon

3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 16/2

calenderIcon 21:03 (IST)
shareIcon

भारत को लगा दूसरा झटका, शिखर धवन हुए बोल्ड

calenderIcon 21:02 (IST)
shareIcon

शिखर धवन की खराब फॉर्म जारी, थॉमस की गेंद पर हुए बोल्ड

calenderIcon 21:01 (IST)
shareIcon

पैड पर लग कर गेंद बाई के तौर पर 4 रन

calenderIcon 20:56 (IST)
shareIcon

2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/1

calenderIcon 20:56 (IST)
shareIcon

पहले ही ओवर मे भारत को लगा बड़ा झटका, कप्तान रोहित शर्मा आउट

calenderIcon 20:48 (IST)
shareIcon

रोहित ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर ऑफ में शानदार चौका जड़ दिया

calenderIcon 20:47 (IST)
shareIcon

भारतीय पारी शुरू, रोहित-धवन क्रीज पर, वेस्टइंडीज के लिए थॉमस के पास गेंदबाजी की कमान

calenderIcon 20:38 (IST)
shareIcon

भारत के लिए उमेश यादव ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट, खलील अहमद ने 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट, क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट, बुमारह ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट और कुलदीप यादव ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए

calenderIcon 20:35 (IST)
shareIcon

आखिरी गेंद पर चौके की बदौलत वेस्टइंडीज की पारी 109/8 पर समाप्त

calenderIcon 20:35 (IST)
shareIcon

आखिरी ओवर से महज 6 रन आए, वेस्टइंडीज की पारी समाप्त, भारत को दिया 110 रनों का लक्ष्य

calenderIcon 20:31 (IST)
shareIcon

19 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 103/8

calenderIcon 20:31 (IST)
shareIcon

उमेश यादव का महंगा ओवर, वेस्टइंडीज के लिए 16 रन आए

calenderIcon 20:28 (IST)
shareIcon

कैरी के बल्ले में किनारा लेकर गेंद 4 रन के लिए बाउंड्री पार

calenderIcon 20:26 (IST)
shareIcon

खलील का मिला पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय विकेट, डेब्यूटेंट एलेन को किया आउट

calenderIcon 20:22 (IST)
shareIcon

खलील अपना आखिरी ओवर करने के लिए आए हैं

calenderIcon 20:19 (IST)
shareIcon

एक और खराब फील्डिंग देखने को मिली, इस बार मनीष पांडे से 3 रन मिले

calenderIcon 20:17 (IST)
shareIcon

के एल राहुल की एक और लापरवाह फील्डिंग, गेंद 4 रन के लिए बाउंड्री पार

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

16 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 70/7

calenderIcon 20:13 (IST)
shareIcon

उमेश यादव को वापस गेंदबाजी पर लाया गया, बहुत ऊंची उठी गेंद और केएल राहुल ने कैच टपकाया

calenderIcon 20:10 (IST)
shareIcon

कुलदीप ने मैच का तीसरा विकेट झटका, वेस्टइंडीज का सातवां विकेट गिरा

calenderIcon 20:09 (IST)
shareIcon

कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट भी कुलदीप की गेंद को पढ़ नहीं पाए और पगबाधा (LBW) आउट हुए

calenderIcon 20:07 (IST)
shareIcon

कुलदीप की पहली गेंद पर एलेन ने लगाया चौका

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

13 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 56/6

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

कुलदीप की गुगली में फंसे पॉवेल, वेस्टइंडीज को लगा छठा झटका

calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

क्रुणाल की शानदार गेंदबाजी जारी, सिर्फ 1 रन दिया, 12 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 54/5

calenderIcon 19:55 (IST)
shareIcon

खराब शॉट खेलकर ब्रॉवो ने धवन को थमाया कैच

calenderIcon 19:54 (IST)
shareIcon

कुलदीप की गेंद पर वेस्टइंडीज को लगा एक और झटका, ब्रावो आउट

calenderIcon 19:49 (IST)
shareIcon

क्रुणाल ने लिया पहला अंतर्राष्ट्रीय विकेट, पोलार्ड आउट, वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा

calenderIcon 19:43 (IST)
shareIcon

8 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 44/3

calenderIcon 19:42 (IST)
shareIcon

क्रुणाल की 2 लगातार वाइड गेंद के बाद पोलार्ड ने तीसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में बदलाव किया, क्रुणाल पांड्या को गेंदबाजी के लिए बुलाया

calenderIcon 19:34 (IST)
shareIcon

खलील के ओवर से महज 2 रन आए, 6 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 31/2

calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

पोलार्ड का साथ देने अब डैरेन ब्रावो क्रीज पर

calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 29/3

calenderIcon 19:28 (IST)
shareIcon

बुमराह की गेंद पर हेटमायर का लापरवाही भरा शॉट, गेंद की उछाल से धोखा खा गए और कार्तिक को कैच थमा दिया

calenderIcon 19:26 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज को लगा तीसरा झटका, हेटमायर आसानी से कैच आउट

calenderIcon 19:26 (IST)
shareIcon

हेटमायर ने खराब टाइमिंग के बावजूद बुमराह की गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया

calenderIcon 19:23 (IST)
shareIcon

भारत के लिए बेहद शानदार ओवर, खलील ने फेंका मेडन-विकेट ओवर, 4 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 22/2

calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

मैच में बहुत कुछ हो रहा है, हेटमायर की खराब कॉल के चलते दोनों खिलाड़ी एक ही दिशा में भागे और नतीजा वेस्टइंडीज को लगा दूसरा झटका

calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon

# मनीष पांडे और के एल राहुल की जुगलबंदी और खराब तालमेल के चलते होप को जाना पड़ा

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

# वेस्टइंडीज को लगा दूसरा झटका, होप आउट

calenderIcon 19:12 (IST)
shareIcon

तीसरे ओवर की पहली गेंद पर वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, उमेश यादव ने रामदीन को भेजा पवेलियन

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

उमेश यादव का पिछला ओवर भले ही भारत के लिए महंगा रहा, लेकिन अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर भारत को पहली सफलता दिला दी और बड़ा विकेट लिया.

calenderIcon 19:33 (IST)
shareIcon

खलील के ओवर की पहली गेंद वाइड रही और उसके बाद खलील के बेहतरीन गेंदबाजी की थी, लेकिन आखिरी गेंद पर होप ने उनका खेल ही बिगाड दिया.  होप ने ओवर की आखिरी गेंद पर बाउंड्री लगाई, कार्तिक ने डाइव लगाकर गेंद को रोकना भी चाहा, लेकिन असफल रहे. 

calenderIcon 19:05 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज की तरफ से होप और रामदीन पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे, उमेश यादव ने डाला पहला ओवर

calenderIcon 18:41 (IST)
shareIcon

# WestIndies Playing XI: रोवमन पॉवेल, डेरेन ब्रावो, शाई होप, हेटमायर, रामदीन,  काइरन पोलार्ड, कार्लोस ब्रेथवेट, कीमो पॉल, एलन, पियरे,  थॉमस

calenderIcon 18:41 (IST)
shareIcon

India Playing XI: रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव

calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

# भारत के लिए क्रुणाल पांड्या और खलील अहमद टी-20 मैच में आज डेब्यू करेंगें

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

# युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है

calenderIcon 18:38 (IST)
shareIcon

# रोहित शर्मा ने भारत के लिए जीता टॉस



calenderIcon 18:31 (IST)
shareIcon

# भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया