logo-image

Gold-Silver Price Today: बहुत सस्ता हुआ सोना-चांदी! इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा, जल्द खरीदें...

सोना-चांदी बहुत सस्ता हो गया है. इसे खरीदने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा, यहां जानें क्या है आपके शहर में नए दाम...

Updated on: 28 Sep 2023, 09:14 AM

:

Gold and Silver Prices:  अब सस्ते दरों में घर ला सकते हैं सोना चांदी. दरअसल आज यानि गुरुवार के दिन सर्राफा बाजार में भारी गिरावट आई है, जिसके साथ ही सोना-चांदी की खरीद पर हजारों का मुनाफा कमाने का बेहतरीन मौका है. इस हफ्ते में सोमवार, मंगलवार और बुधवार के बाद लगातार चौथे दिन यानि गुरुवार को भी, दोनों धातुओं की कीमतें लगातार कम हुई है. ऐसे में अगर आप सोने-चांदी के जेवर बनाने के विचार में थे, तो ये आपके लिए बेहतरीन अवसर है...

बता दें कि आज गुरुवार (28 सितंबर) के दिन, भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत 53,148 रुपये प्रति दस ग्राम पर है, तो वहीं 24 कैरेट शुद्धता वालाे सोने की कीमत 57,980 रुपये पर पहुंच गई है. इसके साथ ही चांदी दाम 70,640  रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. 

मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर देखें तो, सोना 1.29 फीसदी यानी 752 रुपये की गिरावट के साथ, 57,680 रुपये पर चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 1.61 प्रतिशत यानी 1,152 रुपये की गिरावट के बाद 70,625 रुपये किग्रा हो गई है.

आपके शहर में सोने का रेट...

अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां चार दिनों से हो रही गिरावट के बाद सोना (22 कैरेट) 52,956 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 57,770 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी का भाव दिल्ली में 70,280 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. मुंबई में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 53,048 रुपये तो 24 कैरेट गोल्ड 57,870 रुपये में कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 70,400 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. उधर कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 52,974 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड 57,790 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 70,310 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. चेन्नई में 22 कैरेट वाला गोल्ड 53,203 रुपये तो 24 कैरेट वाला सोना 58,040 रुपये प्रति दस ग्राम में कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का भाव यहां 70,610 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.