logo-image

Petrol Price Today 6 Dec: चार दिन के ठहराव के बाद सस्ता हो गया पेट्रोल, फटाफट चेक करें नए रेट

Petrol Price Today 6 Dec: शुक्रवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 5 पैसे प्रति लीटर और 7 पैसे प्रति लीटर सस्ता कर दिया है. वहीं मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम 8 पैसे प्रति लीटर घट गया है.

Updated on: 06 Dec 2019, 07:07 AM

नई दिल्ली:

Petrol Diesel Price Today 6th Dec 2019: चार दिन की स्थिरता के बाद पेट्रोल (Petrol Rate) की कीमतों में आज नरमी देखी जा रही है. पेट्रोल का दाम 8 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हो गया है. हालांकि डीजल (Diesel Rate) की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. शुक्रवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 5 पैसे प्रति लीटर और 7 पैसे प्रति लीटर सस्ता कर दिया है. वहीं मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम 8 पैसे प्रति लीटर घट गया है.

यह भी पढ़ें: सब्जियों के दाम बढ़ने पर RBI ने दूसरी छमाही के लिए महंगाई का अनुमान बढ़ाया

क्रूड कीमतों में नरमी
शुक्रवार को विदेशी बाजार में डब्ल्यूटीआई (WTI) और ब्रेंट क्रूड में लाल निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है. WTI और ब्रेंट क्रूड क्रमश: 58.50 डॉलर प्रति औंस के नीचे और 63.30 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार हो रहा है. गुरुवार को घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर कच्चा तेल (Crude) नवंबर वायदा 15 रुपये की नरमी के साथ 4,169 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) 452 अरब डॉलर की नई ऊंचाई पर पहुंचा

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में क्या है भाव
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai) में ग्राहकों को पेट्रोल (Petrol News) क्रमश: 74.86 रुपये, 80.51 रुपये, 77.54 रुपये और 77.83 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. चारों महानगरों में डीजल (Petrol Diesel Price
Today) के लिए ग्राहकों को क्रमश: 65.78 रुपये, 69 रुपये, 68.19 रुपये और 69.53 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

रोजाना तय होते हैं रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) भाव की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में सबसे सस्ता है मोबाइल इंटरनेट डेटा, दुनिया की इस बड़ी एजेंसी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

SMS के जरिए भी पता कर सकते हैं अपने शहर के पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के दाम
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं.